किस बिजनेसमैन से शादी कर रही है सोनम कपूर, कब और कहा है इनका वेडिंग फंक्शन ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Entertainment


किस बिजनेसमैन से शादी कर रही है सोनम कपूर, कब और कहा है इनका वेडिंग फंक्शन ?


0
0




BBA in mass communication | Posted on


सोनम कपूर और आनंद अहुजा को लेकर अब तक सभी ने बहुत कुछ पढ़ा है | लेकिन अब सोनम को लेकर मीडिया में आई इस रिपोर्ट में सोनम की शादी से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे | आनंद आहुजा दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं | जिनका Bhane नाम से दिल्ली में कपड़ों का एक बड़ा ब्रांड है | दिल्ली के रहने वाले आनंद शाही एक्पोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जो उनका फैमिली बिजनेस है |

मुंबई मिरर की खबरों को माने तो इस साल मई तक सोनम कपूर और आनंद आहुजा दोनों शादी के लेंगे | शादी की तारीख 11 और 12 मई रखी गई है | बताया गया कि सोनम और उनके परिवार वाले शादी की डेस्टिनेशन काफी समय से खोज कर रहे थे | डेस्टिनेशन लिस्ट में उदयपुर और जयपुर का नाम सबसे टॉप पोजीशन पर थी |

दरअसल, सोनम और आनंद अपनी शादी को और भी स्पेशल बनाने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश में थे | अभी जनवरी के महीने में सोनम जोकि एक वॉच ब्रैंड की एम्बेसडर हैं, जेनेवा गई हुईं थी | तभी उन्हें वो जगह काफी पसंद आई | उस समय उनके साथ उनकी बहन रिया कपूर भी मौजूद थी | सोनम और रिया ने जेनेवा के कई लोकेशन्स को देखा जिसके बाद उन्होंने इसी जगह को शादी की डेस्टिनेशन के तौर पर फिक्स करने का प्लान बनाया |

Letsdiskuss

Image Source: Google


14
0