NCHM JEE - 2019 की परीक्षा तारीख NTA द्वारा तय कर दी गयी हैं , NCHM JEE - 2019 की परीक्षा 27 अप्रैल को ली जायेगी | आपको बता दे की इस बार NCHM JEE - 2019 की परीक्षा का आयोजन पहली बार एनटीए (NTA) करने जा रहा है| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने बताया की वह (IHM) में एडमिशन के लिए होने वाले एनसीएचएम जेईई एग्जाम (NCHM JEE-2019) का आयोजन 27 अप्रैल को करेगी,आपको बता दे की इस एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा, यह एग्जाम पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगा जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कब से शुरू हो चुका है|
(courtesy-gizmodo)
जो छात्र हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन (B.Sc.HHA) में एडमिशन चाहते हैं वह सभी 15 मार्च तक ऑनलाइन एप्लीकेशन भेज सकते हैं | आपको बता दे की ( NCHMCT) के तहत राज्य सरकारों द्वारा संचालित 21 होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IHM), एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग- IHM और 20 प्राइवेट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के लिए बीएससी कोर्स करवाती है|
लेकिन इस परीक्षा में जनरल छात्र की उम्र सीमा 25 तय की गयी हैं | जिसमें जनरल कोटा और और नॉन-क्रीमी ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये जबकि अन्य उम्मीदवरों के 400 रुपये फीस रखी गई है, और बताया गया हैं की परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 अप्रैल तक लागो किया जाएगा, और 15 मई तक परिणाम घोषित किया जायेगा |