कब आएगा ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Entertainment


कब आएगा ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल ?


0
0




B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरे हुए ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म ने लाखो फेन्स का दिल जीत लिया | ये फिल्म सभी को बहुत पसंद आई | इस फिल्म ने सभी को उनकी असल ज़िंदगी से कही न कही जोड़ कर रखा है | कही न कही इस फिल्म में सामान्य ज़िंदगी जीने वाले लोगो को अपनी ज़िंदगी के पल दिखाई दिए है | और इस फिल्म में सभी अभिनेता और अभिनेत्री का अपना ही एक सुन्दर अभिनय है ,जिसने उनके स्वाभाव और वास्तविकता को दर्शाया है |

अब एक बार फिर से ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ की मस्ती और जादू देखने को मिलेगी | ये बातें इस फिल्म के हीरो रहे अभय देओल ने कही है | उन्होंने कहा है कि "ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर समेत फिल्म के सभी कालाकार सीक्वल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बस निर्देशक की हां की जरूरत है |"

बहुत वक्त से ये सब यही इन्तजार में है कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल आ सकता है | अभय देओल ने इस बारे में कहा कि, "पिछली फिल्म के जारी होने के बाद से ही इसके सीक्वल की बात चल रही है | मुझे उम्मीद है कि जोया अख्तर इसका सीक्वल बनाएंगी | हमारी तरफ से आप निश्चिंत हो सकते हैं क्योकि हम सभी फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन अब जोया को हां कहना है | इसके लिए कुछ लिखने का मन बना हुआ है "

Letsdiskuss



15
0