भारत में सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज कहा शूट किए जाते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Entertainment


भारत में सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज कहा शूट किए जाते हैं?


2
0




| Posted on


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत देश के मुंबई शहर में फिल्म और छोटे-छोटे शोज की शूटिंग की जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की जाती है शायद आपको मालूम नहीं होगा तो चाहिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

वैसे तो सबसे ज्यादा शूटिंग मुंबई में किए जाते हैं लेकिन स्पेशल सीन के लिए ऐसी और जगह है जहां पर फिल्म सूट की जाती है जैसे कि मुंबई के गोरेगांव, मलाड, मीरा रोड और नयागांव इलाके में अधिक सेटिंग की जाती है।

इसके अलावा हैदराबाद में शूटिंग का सबसे बड़ा स्थान है।

Letsdiskuss

और पढ़े- प्रे-वेडिंग शूट के लिए इंडिया में सबसे अच्छी जगह कहाँ हैं?


1
0

Entertainment Journalist | Posted on


भारत में फिल्मों का इतिहास भी लगभग 100 साल पुराना है जब सन 1913 में दादासाहेब फाल्के ने पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई | तभी से ही फिल्म उद्योग में कई बड़े छोटे बदलाव आए | इसी के साथ आज जब हम साल 2018 में पहुंच चुके हैं तब यहां फिल्म इंडस्ट्री भी कोसों आगे निकल चुकी है | ये बात तो सभी जानते है कि भारत की सबसे मशहूर फिल्म इंडस्ट्री है बॉलीवुड जिसके बाद दक्षिण भारत और पंजाब की फिल्में काफी बड़े स्तर पर बनाई जाती हैं | इसके अलावा यहां अन्य कई भाषाओं में फिल्मों बनाई जाती है | बॉलीवुड यहां की सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्म इंडस्ट्री है | महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में स्थित बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों का निर्माण भी यही होता है |

आपको बताना चाहूंगा कि इन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने वाली ये फिल्में मुंबई के कई प्रमुख शूटिंग सेट्स में शूट की जाती है | इनमें सबसे मुख्य है महबूब स्टूडियो, फिल्म सिटी स्टूडियो, फिल्मिस्तान स्टूडियो, फेमस स्टूडियो, समेत अन्य कई मौजूद हैं | ये तो रही बॉलीवुड की बात | इसके अलावा टीवी शोज की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के गोरेगांव, मलाड, मीरा रोड और नायगांव इलाके में होती हैं जहां कई सारे शूटिंग स्टूडियोज मौजूद हैं | यहां शूट होने वाले शोज देशभर में प्रदर्शित किए जाते हैं|

लेकिन सबसे महत्व की बात ये है कि इतने बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट बिजनेस मुंबई में स्थित होने के बावजूद देश की सबसे बड़ी शूटिंग स्टूडियो मुंबई नहीं बल्कि हैदराबाद में मौजूद है | हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी देश की सबसे बड़ी शूटिंग स्टूडियो है और यहां भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है |
वैसे देखा जाए तो फिल्म शूटिंग के लिए मुंबई प्राइम लोकेशन है लेकिन इसके अलावा अन्य कई जगह पर स्पेशल सीन्स के लिए शूट किया जाता है |
Letsdiskuss


1
0