दिल्ली में Valentine Day पर कहां-कहां घूमने जा सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | others


दिल्ली में Valentine Day पर कहां-कहां घूमने जा सकते हैं ?


4
0




Content writer | Posted on


प्यार के मौसम में हर कोई अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताना चाहता हैं, इसलिए हर कपल सोचता हैं की वह सबसे अच्छी से अच्छी जगह पर घूमने जायें, जैसा की हम सब जानते हैं की 14 फरवरी Valentine Day आने वाला हैं| इसलिए हर कोई यही सोचता हैं वह अपने पार्टनर के साथ quality time स्पेंड कर पाएं और इस दिन की अच्छी यादो को संजो कर रखें| लेकिन ऐसे में हम सोचते रहते हैं की हम कहाँ जाएँ ताकि हमारा पार्टनर खुश हो जाए, आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएँगे की आप Valentine Day पर दिल्ली में कहाँ जाएँ|

Letsdiskuss (courtesy - myjewishlearning)


- इंडियन माउंटेन फाउंडेशन मोती बाग - अगर आपके पॉर्टनर को एडवेंचर पसंद हैं तो आप इंडियन माउंटेन फाउंडेशन मोती बाग में एक साथ माउंटेन क्लाइंबिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं| यह आप दोनों के लिए एक अच्छा experience साबित हो सकता हैं |

(courtesy - lbb)

- हौज खास विलेज - यह एक ऐसी जगह जहाँ आपको तरह तरह के रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, अगर आपका पार्टनर खाने पीने का शौक़ीन हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह होगी|

(courtesy -gqindia)

- मानेसर, दमदमा लेक - अगर आपके पार्टनर को प्रकर्ति से प्रेम हैं तो आप दिल्ली के पास स्तिथ मानेसर जा सकते हैं, जहाँ पर बोटिंग भी कर सकते हैं और वहां आपको लेक का नज़ारा देखने को मिलेंगे, जहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ बैठ कर घंटो तक फुर्सत से बात कर सकते हैं|



3
0