चौसठ योगिनी मन्दिर कहा स्थित है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | entertainment


चौसठ योगिनी मन्दिर कहा स्थित है?


22
0




| Posted on


चलिए हम आपको बताते हैं कि 64 योगिनी मंदिर कहां स्थित है, शायद आपको मालूम नहीं होगा कि 64 योगिनी मंदिर कहां स्थित है। कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे,चौसठ योगिनी मंदिर तकरीबन ग्वालियर से 40 किलोमीटर मे मुरैना जिले में पडावली के पास मितावली गांव में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1323 ई पूर्व के एक शिलालेख के अनुसार कच्छप राजा, देव्पल के द्वारा बनाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि यह मंदिर सूर्य के गोचर के आधार पर ज्योतिष और गणित में शिक्षा प्रदान करने का स्थान है।चौसठ योगिनी मंदिर को एकट्टसो महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।इस मंदिर का आकार गोलाकार है। हमारे भारत देश में गोलाकार मंदिरों की संख्या बहुत कम है।यह मंदिर उन मंदिरों में से एक है।यह एक योगिनी मंदिर है जो चौसठ योगिनियों को समर्पित है।

Letsdiskuss


11
0


दोस्तों अपने चौसठ योगिनी मंदिर के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको उस मंदिर के बारे में सारी जानकारी देंगे दरअसल यह चौसठ योगिनी मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मितावली नामक स्थान में स्थित है। यह एक प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है। यह मंदिर ग्वालियर से 30 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। यह मंदिर प्राचीन और रहस्यमयी भी है यह भारत में स्थित चौसठ योगिनी मंदिरों में से एक ऐसा इकलौता और रहस्यमयी मंदिर है जो आज भी ठीक है मुरैना में स्थित यह मंदिर तंत्र-मंत्र के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। लोग इस मंदिर को तांत्रिक यूनिवर्सिटी के नाम से भी जानते है। क्योकि यहाँ दुनिया भर के तांत्रिक तंत्र मंत्र की विद्या सिखने के लिए आया करते थे मध्य प्रदेश में स्थिति यह मंदिर गोलाकार है और इस मंदिर 64 कमरे हैं और सभी 64 कमरों में बड़े शिवलिंग स्थापित है। मंदिर रहस्यमयी होने के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Letsdiskuss


11
0

| Posted on


चौसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि चौसठ योगिनी मंदिर कहीं और नहीं बल्कि हमारे मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मितावली नामक जगह में स्थित है। यह मंदिर भारत के रहस्यमई मंदिर में से एक है। वैसे तो हमारे भारत देश को मंदिरों का देश कहा जाता है। वैसे तो हमारे भारत देश में गोलाकार मंदिरों की संख्या बहुत कम है लेकिन चौसठ योगिनी मंदिर एक गोलाकार मंदिर है इस मंदिर का चौसठ योगिनी मंदिर इसलिए नाम रखा गया क्योंकि यह 64 योगिनी को समर्पित है।इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 100 फीट ऊंची है जो एक अलग पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर के किनारो पर हरा भरा दृश्य देखने को मिलता है। जो लोगों के मन को मोह लेती है। इस मंदिर के नामकरण की खासियत इसके हर कक्षा में शिवलिंग की उपस्थिति के कारण किया गया है।

Letsdiskuss


11
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं 64 योगिनी मंदिर कहां स्थित है नहीं जानते हैं यह तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि 64 योगिनी मंदिर कहां स्थित है 64 योगिनी मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मितावली नामक जगह स्थित एक प्राचीन मंदिर है ग्वालियर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मंदिर भारत के उन 64 योगिनी मंदिरों में से एक है जो अभी भी अच्छी दशा में बचे हैं, 64 योगिनी मंदिर मुरैना जिसे एकट्ठासे महादेव मंदिर भी कहा जाता है लगभग 100 फीट ऊंची एक अलग पहाड़ी के ऊपर खड़ा है यह गोलाकार मंदिर नीचे खेती किए गए खेतों का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है इस मंदिर का नाम कारण इसके हर कक्ष में शिवलिंग की उपस्थिति के कारण किया गया है यह गोलाकार मंदिर है भारत में गोलाकार मंदिरों की संख्या बहुत कम है यह उन मंदिरों में से एक है यह एक योगिनी मंदिर है जो 64 योगिनियों को समर्पित है।Letsdiskuss


11
0

Picture of the author