Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | news-current-topics


केदार नाथ मंदिर कहां हैं?


16
0




| Posted on


केदारनाथ को हिंदुओं का पवित्र स्थान यानी कि चारों धाम में से एक माना जाता है और केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है यह स्थान समुद्र तल से 3584 मीटर ऊंचाई पर हिमालय पर्वत के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। कहा जाता है कि धार्मिक ग्रंथों के 12 ज्योतिर्लिंगों मे से सबसे ऊंचा ज्योतिर्लिंग यहीं पर स्थित है। केदारनाथ का मंदिर 1000 वर्ष पुराना मंदिर है और इस मंदिर के पास से ही मंदाकिनी नदी बहती है गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक पर्यटक केदारनाथ की सैर करने ही आते हैं। केदारनाथ का मंदिर गर्मियों के समय में केवल 6 महीने के लिए ही खुला रहता है बाकी सर्दियों के मौसम में यह मंदिर बंद रहता है।Letsdiskuss


8
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


केदारनाथ मंदिर शिव का मंदिर है। जो बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि यहां भगवान शंकर तपस्या से प्रसन्न होकर एक ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट होकर स्थापित हो गए थे। यह हिंदू धर्म के चार धामों में से एक मंदिर है। यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह मंदिर पहाड़ी के जिले में स्थित होने की वजह से केवल गर्मियों के दिनों में ही 6 महीने के लिए खोला जाता है।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


केदारनाथमन्दिर भारत के उत्तराखण्डराज्यके रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्धमंदिरहै। उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद मेंकेदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है। हरिद्वार से गौरीकुण्ड 233 किलोमीटर की यात्रा मोटरमार्ग से की जाती है, जबकि गौरी कुण्ड सेकेदारनाथतक 14 किलोमीटर की दूरी पैदलमार्ग से जाना पड़ता है।केदारनाथ की भूमि को स्वर्ग के समान माना गया है l एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण ऋषि ने कठोर तपस्या की थी l तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट होकर सदैव के लिए इस स्थान पर निवास करने लगे l

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


केदारनाथ मंदिर हिंदुओं का एक पवित्र मंदिर माना जाता है जो उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मंदिर यह 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित हैजो उत्तराखंड के हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है। यहां की जलवायु के कारण यह मंदिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्य के बीच खुलता है। इस मंदिर का निर्माण पांडवों के पुत्र महाराज जनमेजय ने कराया था। यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना मंदिर है जो आज हिंदुओं का पवित्र मंदिर बन गया है.।Letsdiskuss


8
0