Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | news-current-topics


प्रेम मंदिर कहां स्थित है?


28
0




| Posted on


प्रेम मंदिर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है।वृंदावन में 54 एकड़ में बना यह प्रेम मंदिर 125 फुट ऊंचा, 122 फुट लंबा और 115 फुट चौड़ा है। इसमें हरियाली भरे बगीचे, फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा की मनोहर झांकियां, श्रीगोवर्धन धारण लीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लीलाएं दिखाई गई हैं। यहां संगमरमर की चिकनी पट्टियों पर श्री राधा गोविंद के सरल दोहे लिखे गए हैं, जिससे इन्हें भक्त आसानी से पढ़ और समझ सकें।इस मंदिर में राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण ने सीताराम को समर्पित है। यह मंदिर को बनाने के लिए 11 साल का समय लगा था। यह मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश के लोग वृंदावन आते हैं।प्रेम मंदिर वृंदावन के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो आकार में बहुत बड़ा है। यह मंदिर अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है।प्रेम मंदिर एक आकर्षक संरचना है जो सफेद संगमरमर से निर्मित है।और इस पर बहुत जटिल नकाशी की गई है।Letsdiskuss


15
0


प्रेम मंदिर वृंदावन के मथुरा मे स्थित है। प्रेम मंदिर मे श्री कृष्ण और राधा की झाकियां है और राम -सीता का फूल बंगला बहुत ही सुंदर रामलीला, दमनलीला,श्रीगोवर्धन लीला आदि लीलाए बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाएं गयी है। इन मन्दिर की सुंदरता को देखने के लिए लोग बड़ी दूर -दूर से आते है, इस मंदिर मे लोग दर्शन करते है और 1-2 घंटे रुकते है उनका जाने मन ही नहीं करता है क्योंकि प्रेम मंदिर बहुत ही मनमोहक मंदिर है, क्योंकि यहाँ पर श्री कृष्ण राधा की सुंदर झाकियां देखने को मिलती है, कृष्ण राधा के प्रेम की कहानी प्रेम मन्दिर से जुडी हुई है।Letsdiskuss


15
0

| Posted on


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रेम मंदिर कहां स्थित है यह मंदिर हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है जो भारत के मथुरा वृंदावन में स्थित है। यह मंदिर का करीब वृंदावन में 54 एकड़ जमीन पर स्थित है इस मंदिर मे राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण ने सीताराम को समर्पित है । और यह मंदिर पांचवी जगद्गुरु कृपालु महाराज के द्वारा स्थापित की गई थी ये मंदिर को बनाने के लिए 11साल का समय लगा है। यह मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर को देखने के लिए देश और विदेश के लोग वृंदावन आते हैं.।Letsdiskuss


15
0

| Posted on


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे प्रेम मंदिर कहां स्थित है।प्रेम मंदिर भारत मैं उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के पास वृंदावन में स्थित है।इस मंदिर का निर्माण जगत गुरु कृपालु महाराज ने भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के मंदिर के रूप में करवाया है। यह मंदिर 54 एकड़ जमीन पर स्थित है। इस मंदिर को बनाने में 11 साल का समय लगा है। यह मंदिर हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर बहुत ही सुंदर रामलीला, दमन लीला, श्री गोवर्धन लीला आदि लीलाएं दर्शाई गई हैं। इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है। क्योंकि यह मंदिर बहुत ही आकर्षक और भव्य है।Letsdiskuss


15
0