श्री सिद्धिविनायक मंदिर कहा पर स्थित हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Shivani Patel

| Posted on | others


श्री सिद्धिविनायक मंदिर कहा पर स्थित हैं?


10
0




| Posted on


नमस्कार शिवानी जी, आपका सवाल बहुत ही अच्छा है, आपका सवाल यह है कि श्री सिद्धि विनायक मंदिर कहां पर स्थित है। चलिए आज हम आपके सवाल का जवाब देते हैं की सिद्धि विनायक मंदिर कहां पर स्थित है। मुंबई के प्रभादेवी में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर देश में स्थित सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 1801 में बिट्ठु और देवबई पाटिल ने किया था। इस मंदिर में गणपति का दर्शन करने सभी धर्म और जाति के लोग आते हैं।

गर्भ ग्रह में भगवान गणेश की प्रतिमा अवस्थित है उनके ऊपर दाएं हाथ में कमल और बाएं हाथ में अंकुश है और नीचे के दाहिने हाथ में मोतियों की माला और बाएं हाथ में मोदक भरा कटोरा है। गणपति के दोनों और उनकी दोनों पत्नियों ऋद्धि और सिद्धि मौजूद है जो धन ऐश्वर्य सफलता और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने का प्रतीक है।मस्तक पर अपने पिता शिव के समान एक तीसरा नेत्र और गले में एक सरफर के स्थान पर लिपटा है सिद्धिविनायक का विग्रह ढाई फीट ऊंचा होता है। और यह दो फीट चौड़े एक ही कल शिलाखंड से बना होता है। सिद्धिविनायक मंदिर के ऊपरी मंजिल पर यहां के पुजारी के रहने की व्यवस्था की गई है।

सिद्धिविनायक गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है गणेश जी के जिन प्रतिमाओं की छोड़ दाई तरफ मुड़ी होती है वह सिद्ध पीठ से जुड़ी होती है। और उनके मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर कहलाते हैं कहते हैं कि सिद्ध विनायक की महिमा अपरंपार हैवी भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं।चतुर्भुजी विग्रह सिद्धि विनायक की दूसरी विशेषता यह है कि यह चतुर्भुजी विग्रह है इस मंदिर में सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग दर्शन और पूजा अर्चना के लिए आते हैं। हालांकि इस मंदिर की ना तो महाराष्ट्र के अष्टविनायकों में गिनती होती है और ना ही सिद्ध टेक से इसका कोई संबंध है फिर भी यहां गणपति पूजा का खास महत्व है।

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author