Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Dharm Dass

Working with Maruti Suzuki | Posted on | Astrology


हथेली मे विद्या रेखा कहा होती है और उसका हमारे जीवन मे क्या महत्व है ?


0
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार धरम दस जी ,हाथो मे सभी रेखा का महत्व है परन्तु हस्त रेखा मे विद्या रेखा बहुत ही महत्वपूर्ण है |

कहते है पढाई करने वाले इंसान पढाई कर ही लेते है | चाहे वो किसी भी घर के क्यों न हो | कुछ लोगो को पढाई को लेकर बहुत सी सुविधा होती है ,बड़ी बड़ी स्कूल मे जाने मिलता है और पढाई को लेकर हर प्रकार की सुविधा मिलती है पर वो पढाई नहीं कर पाते | पर कुछ लोगो को पढाई की सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता ,न अच्छी स्कूल,न अच्छी पढाई कुछ नहीं फिर भी वो पढाई कर लेता है |
सभी की हाथो मे रेखाए होती है पर बहुत कम लोग जानते है के रेखाओ के क्या महत्व है | और कुछ लोग हस्त रेखा को मानते है और कुछ नहीं भी मानते | परन्तु एक रेखा ऐसी है जिसको सभी मानते है और वो है विद्या रेखा | विद्या रेखा का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है विद्या रेखा से ही पता चलता है हम कितना पड़ पाते है कितना नही क्या हमारी पढ़ाई पूरी होगी तमाम सवाल इस रेखा में छिपे होते है।

- विद्या रेखा का प्रारंभ हाथ में अनामिका व् मध्यमा उंगली के बीच से होता है कहा जाये तो शनि और सूर्य की ऊँगली के बीच से होता है । इस रेखा का जुकाव हल्का सा अनामिका उंगली की तरफ होता है ।

-माना जाता है कि जिन लोगो के हाथों में यह रेखा होती है वे लोग गरीब से गरीब घर में भी जन्म क्यों न ले पर वो अच्छी शिक्षा प्राप्त करते है । जिन लोगो के हाथों में यह रेखा होती है वे जातक पूर्ण शिक्षा प्राप्त करते है ।

-जिन लोगो के हाथ में विद्या रेखा पर क्रॉस का चिह् होता है । ये लोग जीवन में बहुत बार फ़ैल होते है । तथा विद्या रेखा पर काला निसान होना भी पढ़ाई के छेत्र में नाकामयाबी दरसाता है ।

-कुछ हाथो में विद्या रेखा नही होती तो उन जातको की पढ़ाई का आकलन अन्य रेखा अथवा पर्वत के आधार पर किया जाता है |


Letsdiskuss


10
0