रेमो डिसूज़ा की फिल्म ABCD को कौन नहीं जानता क्योंकि यह एक बहुचर्चित डांस फिल्म हैं, लेकिन आपको बता दे की रेमो डिसूज़ा इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम हैं " ABCD 3 " आने वाली फिल्म " ABCD 3 " के पहले दो पार्ट्स में रेमो डिसूज़ा ने डांसर्स से जुड़े जीवन के कुछ अंश दिखाने की कोशिश की थी, और बताया था की कैसे लोग अपने हुनर को पंख देते हैं|
(courtesy-moviealles )
आपको बता दे की रेमो डिसूज़ा की फिल्म "ABCD 2 " में एक दूसरे के अपोजिट वरुण धवन और श्रद्धा कपूर देखने को मिले थे, लेकिन अब आने वाली फिल्म " ABCD 3 " में अपारशक्ति खुराना की हुई एंट्री हो गयी हैं|
(courtesy-indianexpress )
काफी दिनों से इस बात की खबरे फैली हुई थी की रेमो डिसूज़ा की फिल्म " ABCD 3 " आने वाली हैं लेकिन अब इस बात पर खुद उन्होंने मोहर लगा दी, और बताया की एबीसीडी 3’ की हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है, इसके साथ ही इस बात की खबर भी पक्का हो गयी की इस फिल्म में दर्शको को अपारशक्ति खुराना भी नज़र आने वाले हैं| ऐसा माना जा रहा हैं की इस फिल्म में उनकी अहम भूमिका हैं|आपको बता दे की अपारशक्ति हाल ही में राजकुमार राव की आई फिल्म ‘स्त्री’ में नजर आए थे, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता भी हासिल की|