पाकिस्तानी कलाकारों के बेन को लेकर काफी समय से बहस हुए है | इस पर कई बार विवाद हुए है | और बार-बार विवादों के चलते अब जॉन अब्राहम ने अपनी प्रक्रिया दिखाई |
जॉन अब्राहम ने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं भारत का नागरिक हूं। उसके बाद मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं। पहले मैं हिदुस्तानी हूं, उसके बाद हिंदू, सिख, इसाई हूं। यह हमारे जहन में बैठ जाना चाहिए कि आपका देश पहले है, लेकिन मैं हमारे पॉलिसी मेकर्स को भी ये कहना चाहता हूं कि आप अपने बयान पर कायम रहें।
हमें बहुत खुशी होगी आपकी बातों को मानने या फॉलो करने में, लेकिन आप खुद अपनी बात पर कायम नहीं हो। एक दिन कहते हो करो बैन, एक दिन कहते हो छोड़ दो। तो अगर आपकी बातों में ही एक रूपता नहीं है तो हम लोग क्या करें। हम क्रिएटिव लोग हैं। हम तो वहीं करेंगे जो हमें सही लगता है’।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वेलकम टु न्यूयॉर्क के एक गाने की वजह से इस पर दोबारा बहस शुरू हो गई है। सोनाक्षी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म वेलकम टु न्यूयॉर्क के गाने इश्तेहार में पाकिस्तानी गायक "राहत फतेह अली खान " ने अपनी आवाज दी थी। पिछले कुछ समय से सीमा पर बढंते विवाद को देखते हुए गाने को फिल्म से हटाने की मांग की गई।
साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम का भी विरोध किया जाने लगा है।
इसके साथ ही जॉन ने यह भी कहा कि, ‘मैं क्रिएटिव आदमी हूं। एक कलाकार के तौर पर हम कंफ्यूज हैं। मैं एक प्रोड्यूसर हूं और मैं देखता हूं कि हमारे खुद के लोग कंफ्यूज हैं तो मैं बाहर क्यों देखूं। मैं पहले अपने देश को देखूंगा’। बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार इस तरह के बयान दे चुके हैं।