-बागी 3- में कौन सी अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आने वाली हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सिमरन ज्योति

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on | Entertainment


-बागी 3- में कौन सी अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आने वाली हैं ?


2
0




Media specialist | Posted on


टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ने बहुत कमालदिखाया था | जैसे ही बागी का क्रेज़ लोगों के दिलों से उतरा और फिर बागी 2 फिल्म आ गई और वापस से टाइगर श्रॉफ का जलवा इस फिल्म में देखने को मिला और वो भी बागी से ज्यादा बेहतर जलवा टाइगर श्रॉफ ने बागी 2 में दिखाया |


Letsdiskuss (Courtesy : elfaworld.com )


बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर थी, जिसके एक डांस ने इस फिल्म में मानो जान डाल दी हो | उसके बाद बागी 2 में दिशा पटानी ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया | अब सुनने में आया है कि बागी फिल्म का तीसरा पार्ट बागी 3 आने वाली है | सभी ये जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में अब टाइगर अपना कौन सा जलवा दिखने वाले हैं और साथ उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री के रूप में कौन है |

ख़बरों के अनुसार 'बागी 2' की बेहतरीन सफलता के बाद अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला बागी 3 लेकर आ रहे हैं | इतना ही नहीं खबर के अनुसार इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी फाइनल हो गई है | फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी आई | यह फिल्म को 6 मार्च 2020 को रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर अभिनेत्री के रूप में है यह आशंका जताई जा रही है |

(Courtesy : Bollyworm )


1
0

| Posted on


जैसा कि आप सभी ने अभी तक बागी2 में देखा है कि टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी नजर आई थी तथा अपना जलवा दिखा कर लोगों के दिलों में राज कर रही हैं लेकिन अब लोग जानना चाहते हैं कि बागी3 में टाइगर श्रॉफ के साथ कौन सी अभिनेत्री नजर आने वाली हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बागी3 में फिर से दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली है लेकिन इस बार दिशा पाटनी लीड रोल निभाने नहीं बल्कि एक डांसर बनकर लोगों के दिलों में छाने वाली है ।

Letsdiskuss


0
0