वे कौन-कौन सी भारत की जनि-मानी हस्तियाँ है जिन्होंने अपने अंग दान करने की घोषणा की है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | Entertainment


वे कौन-कौन सी भारत की जनि-मानी हस्तियाँ है जिन्होंने अपने अंग दान करने की घोषणा की है?


2
2




Occupation | Posted on


बॉलीबुड की बहुत सी जानी मानी हस्तिया है, जिन्होंने अपने अंग दान देने की संकल्पना ली है, जिसमे से ऐश्वर्या राय बच्चन को कौन नहीं जानता है, वह बॉलीवुड मे सबसे फेमस अभिनेत्रीयों मे से एक है, उन्होंने अंग दान करने का संकल्प लिया है कि उनकी मृत्यु होने के पहले ही वह अपने आँखों, त्वचा, बाल, किडनी आदि अंगों का दान करने की घोषणा की है।

Letsdiskuss
इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस अमीर खान ने 2014 मे अंग दान करने का संकल्प लिया जिसमे उन्होंने कहा की उनकी मृत्यु के बाद उनके अंग आंख, कान, किडनी, फेफड़े,आंत,त्वचा, ह्रदय,हार्ट वाल्व आदि का चीजों वह दान कर देंगे।


1
0

Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on


हमारे समाज में ऐसे लोगों की तादाद धिरे-धिरे बढ़ रही है जो दूसरों लोगो को जिंदगी जीते हुए देखने की चाहत रखते हैं।यही चाह उन्हें अंगदान करने की प्रेरणा देती है ताकि उनके होने के बाद भी लोग को बेहतर जिंदगी मिल सके| आप लोगो ने यह वाक्या तो सुना ही होगा कि अंगदान ही जीवनदान है| लेकिन शायद ही आपने कभी इस बात पर गंभीरता से विचार किया होगा| लेकिन भारत की जानी-मानी हस्तियों ने दूसरे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपने अंगों को दान करने की घोषणा की है। चलिए आपको बताते है की किन हस्तियों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया है .अमिताभ बच्चन:- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आँखें दान करने की घोषणा की हुई है|.रजनीकांत:- साउथ फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत हमेशा ही लोगों की मदद करते रहते है तथा उन्होंने आदित्य ज्योत आई डोनेशन अभियान में अपनी आंखें दान करने का वचन किया है।३.आमिर खान:- बॉलीवुड के एक और महानायक अभिनेता आमिर खान ने भी अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने की घोषणा की हुई है।४.गौतम गंभीर:- भारतीय क्रिकेटर टीम के ओपनर गौतम गंभीर ने अपने अंगों को अपोलो ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट को दान करने की घोषणा की हुई है।५.ऋषि कपूर:- बॉलीवुड के एक और एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपने अंगों को दान करने का वादा किया है तथा उन्होंने आम लोगो से भी इस नेक काम में हिस्सा लेने की अपील की है।६.माधवन:- बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेता आर माधवन ने भी दूसरे लोगो की जान बचाने के लिए अपनी आंखें,दिल,फेफड़े,गुर्दे,और हड्डियां दान करने की घोषणा की हुई है|.ऐश्वर्या राय:- अमिताभ बचन की बहु और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हम उन्हें उनकी सुन्दर आँखो के लिए जानते है|और वे आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और उन्होंने भी अपनी आंखें दान करने की घोषणा कर रखी है|.बाबा रामदेव:- योग गुरु बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता उन्होंने भी अपने अंगों को दान करने का वादा किया हुआ है। तो ये वे भारतीय हस्तिया है जिहोने अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगो को दान करने की घोषणा की हुई है|


1
0

| Posted on


हम आपको बताएंगे कि भारत की वह कौन सी जानी-मानी हस्तियां हैं जिन्होंने मृत्यु के पूर्व अपने अंगदान करने की घोषणा की है चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियों ने घोषणा की है कि वह अपनी मृत्यु के पहले अपने शरीर के सभी अंगों को दान कर देंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर में कौन-कौन हैं।

जिनमें से है प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन , ऐश्वर्या राय, आमिर खान,जया बच्चन, नवजोत सिंह सिद्धू, सलमान खान,नंदिता दास गौतम गंभीर और सुनील शेट्टी जैसे जानी मानी हस्तियां अपनी मृत्यु के के पूर्व अपने शरीर के सभी अंगों को दान कर देना।

Letsdiskuss


0
0