राजकुमार जी के सबसे मशहूर डायलॉग कौन से है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

A

Anonymous

@letsuser | Posted on | entertainment


राजकुमार जी के सबसे मशहूर डायलॉग कौन से है?


2
0




Occupation | Posted on


राजकुमार जी के आवाज़ बहुत अच्छी थी लोग उनकी आवाज़ के दीवाने हुआ करते थे। राजकुमार जी की तबियत खराब रहती थी, उनके गले मे कैसर होने के कारण वह बहुत बीमार हो गये और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई। लेकिन उनके ना रहने के बावजूद भी आज भी उनके लिखें गये मशहूर डायलॉग लोगो आज भी याद है। आईये जानते है राजकुमार जी के कुछ मशहूर डायलॉग :-

1.हवाओ के टकराने से पहाड़ो मे सुराख नहीं हुआ करता।

2.हम उन बादशाहो मे से एक हुआ करते है, जिन पर किसी भी दौर का कोई असर नहीं होता है।

3.तुम्हारी औकात के जमींदार रोज़ सुबह हमारी हवेली मे सलाम करने आते है।

4. काश तुमने हमें आवाज़ दी होती, हम मौत की नीद से उठकर चले आते।

5. ये बच्चो के खेलने की चीज नहीं है, हाथ काट जाये तो खून निकाल आता है।जिनके घर शीशे के हुआ करते है वह दुसरो को घर मे पत्थर नहीं फेका करते है।

6. हम तुम्हे वो मौत देंगे जो ना तो किसी क़ानून की किताब मे लिखी होंगी और ना कभी किसी मुजरिम ने सोची होंगी।

7.गला पकड़ने से कभी गीदड़ शेर नहीं बन सकता है।

8. दुश्मनी और दोस्ती का रंग गाढ़ा नहीं होता है, तो उसमे गाढ़ा रंग नहीं आता है।Letsdiskuss

और पढ़े- फिल्म ठाकरे के बेहतरीन डायलॉग कौन से हैं ?


127
0