Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ajay Paswan

Physical Education Trainer | Posted on | News-Current-Topics


पीएम मोदी ने ट्रंप को कौन सा करारा जवाब दिया ?


0
0




Delhi Press | Posted on


आपने यह प्रश्न बहुत ही अच्छा पूछा है कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को क्या करारा जवाब दिया? आपको मालूम होना चाहिए कि भारत एक बहुत ही शक्तिशाली देश है कभी भारत किसी देश के सामने झुका नहीं इसलिए जब किसी भी देश से किसी तरह की कोई गतिविधि हुई है भारत के खिलाफ तब भारत ने उस देश को करारा जवाब दिया है।


अमेरिका ने चुनिंदा इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों कुछ पर कुछ शुल्क बढ़ा दिया था। इससे भारत पर 24.1 करोड़ डॉलर का शुल्क बोझ पड़ा था। जिसके जवाब में भारत सरकार ने अमेरिका से आने वाले कई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। इन उत्पादों में बंगाली चना, मसूर दाल और आर्टेमिया शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये शुल्क चार अगस्त से प्रभावी होंगे, मटर और बंगाली चने पर शुल्क बढ़ाकर 60 प्रतिशत तथा मसूर दाल पर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इनके अलावा बोरिक एसिड पर 7.5 प्रतिशत तथा घरेलू रीजेंट पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है, आर्टेमिया पर शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से जवाबी कार्यवाही में चुनिंदा किस्म के नटों , लोहा एवं इस्पात उत्पादों, सेब, नाशपाती, स्टेनलेस स्टील के चपटे उत्पाद, मिश्रधातु इस्पात, ट्यूब-पाइप फिटिंग, स्क्रू, बोल्ट और रिवेट पर शुल्क बढ़ाया गया है।

Letsdiskuss


0
0