मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ करवाया है | इवेंट कंपनी ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने पैसे तो ले लिए पर वह कार्यक्रम में नहीं आयी , उनके साथ - साथ चार और लोगो पर भीआरोप लगाया गयाहै |वेब दुनिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला साल 2016 का है जब मुरादाबाद में ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा ने अमीषा पटेल पर आरोप लगाया की उन्होंने अपने एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए पूरे 11 लाख रूपए दिए थे, लेकिन 16 नवंबर को अमीषा शादी में परफॉर्म करने पहुंची ही नहीं |
(courtesy -Allfreedownload )
इतना ही नहीं बल्कि इवेंट कंपनी ने यह भी कहा कि अमीषा पटेल ने उन्हें पहले से ना आने कोई खबर नहीं कि थी उन्होंने बिलकुल ऐन मोमेंट में आने से मन कर दिया, जिससे कंपनी का बहुत नुकसान हुआ क्योंकि उन्होंने पहले से ही अमीषा पटेल और उनके साथियो के लिए फ्लाइट की टिकट और होटल में रहने का इंतज़ाम करवा दिया था |यही कारण है की इन दिनों अमीषा पटेल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन पर धोकाधड़ी का मामला दर्ज़ किया गया है |