कौन सी कंपनी 6G पर काम कर रही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Science-Technology


कौन सी कंपनी 6G पर काम कर रही है ?


0
0




Marketing Manager | Posted on


आज कल 4G ,5G इससे नीचे कोई बात नहीं करता | आज कल लोग इतने फास्ट हो गये हैं कि अब सभी को हर चीज़ जल्दी-जल्दी और बहुत बेहतर चाहिए है | इसके चलते विज्ञान ने काफी तरक्की भी कर ली | पहले साधारण नेटवर्क में भी लोग फ़ोन पर एक दूसरे से बात करते थे | फिर फास्ट स्पीड 3G आया, काफी लोग इसका प्रयोग करने लगे | फिर 4G नेटवर्क ने लोगों की काफी मदद की | अब एक कंपनी ने 6G पर काम करना शुरू कर दिया है |


जैसा कि कुछ समय पहले नीदरलैंड में 5G की टेस्टिंग हुई जिसके चलते साल 2019 में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 5G हैंडसेट लॉन्च करने की तयारी कर ली है | वर्तमान में जहाँ कुछ कंपनी 5G लांच की तैयारी में लगी हैं वहीं एक ऐसी कंपनी भी है जिसने 6G पर काम करना शुरू कर दिया है |

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने इस बात की घोषणा की है कि कोरिया के यूसियोंग जिले के डाईजिओन रिसर्च सेंटर में 6G नेटवर्क पर काम करने की तैयारी में लगें हैं |

इसका मतलब इस बात से नहीं लगाया जा सकता कि LG कंपनी 6G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, परन्तु हाँ ये कहा जा सकता है कि इस कंपनी का 6G पर काम करना कंपनी को स्मार्टफोन की दुनिया में एक कदम आगे ले जा सकता है |

LG कंपनी 6G के लिए कोरिया एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर इस काम को पूरा करेगी |
LG इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पार्क II-प्योंग के कहे अनुसार, “6G रिसर्च सेंटर की स्थापना के साथ हम नेक्सट जनरेशन मोबाइल कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के रिसर्च को मजबूत करेंगे।”

Letsdiskuss (Courtesy : उज्जवल प्रभात )


0
0

Engineer,IBM | Posted on


मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश को 6G की नहीं बल्कि इंसानियत की जरूरत है | रमेश जी आपने बताया की नीदरलैंड में 5G की टेस्टिंग हुई पर आपने ये नहीं बताया कि वहां इस टेस्टिंग से क्या नुक्सान हुए | आपकी जानकारी के लिए बता दें 5G की टेस्टिंग के समय कितने सारे पक्षी मर गए | मेरे विचार से देश को 5G या 6G से ज्यादा जरूरत इतनी है कि लोग एक दूसरे के साथ रहे |


वर्तमान समय में लोगों के पास 4G हो या 5G हो पर समय किसी के पास नहीं है | विज्ञान चाहे जितनी भी तरक्की कर लें परन्तु मानव जीवन में कोई न कोई परेशानी हो ही जाती है | जैसे यही देख लीजिये कंपनी ने 5G की टेस्टिंग शुरू की और वहीं LG 6G पर काम करने लगी , जहाँ 5G के कारण इतने पक्षी मर गये उससे कोई मतलब नहीं |

Letsdiskuss (Curtsey spectrum.ieee)

दुनिया में 5G आए 6G आए या 7G आए परन्तु लोग जितने व्यस्त आज हो उतने ही व्यस्त रहेंगे | क्योंकि लोग कुछ भी कर लें पर एक दूसरे के लिए वक़्त नहीं निकाल सकते हैं |


0
0