कौन सा देश दुनिया भर में बासमती चावल का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | food-cooking


कौन सा देश दुनिया भर में बासमती चावल का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है?


13
0




| Posted on


बासमती एक प्रकार का ऐसा कि का चावल है जो काफी स्वादिष्ट और सुगंधित होता है इसे दुनिया भर में सबसे अधिक खाया जाता है, खासकर कि हमारे भारत देश में इसको सबसे अधिक उगाया और खाया जाता है, अब बात करते हैं कि बासमती चावल का सबसे अधिक उत्पादक और निर्यातक किस में देश में होता है चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं, बासमती चावल का सबसे अधिक उत्पादक भारत, चीन और नेपाल में किया जाता है,और यदि बात की जाए बासमती चावल का निर्यातक सबसे अधिक कहां होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में ही बासमती चावल का सबसे अधिक निर्यातक होता है पिछले वर्ष 2022 में बासमती चावल का निर्यात तीन अरब टन मैट्रिक से अधिक हुई थी। इसलिए विश्व में सबसे अधिक बासमती चावल का उत्पादक और निर्यातक भारत देश है।

Letsdiskuss

और पढ़े--ब्राउन या सफ़ेद चावल मे से कौन सा चवाल सेहत के लिए फायदेमंद होता है?


6
0

| Posted on


दुनिया भर मे भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर बासमती चवाल सबसे उत्पादक और निर्यातक होता है।इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है, भारत के अलावा अन्य देश चीनी, पाकिस्तान के लोग खेती के मामले मे काफ़ी पीछे है।

भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर सबसे ज्यादा खेती की जाती है, अन्य देश के लोग भारत पर ही निर्भर होते है क्योंकि अन्य देश के लोग खेती नहीं करते है और भारत के द्वारा ही अन्य देशो तक अनाज, दाले आदि गाड़ी मे लोड करकें भेजा जाता है। लेकिन कई लोग किसानो को गवार समझते है, क्योंकि किसान बहुत ही साधारण तरीके से कपड़े पहनता है और जो भी पैसा होता है वह सारा पैसा बीज खरीदने मे खत्म कर देता है, जिस वजह से वह आपने पोषक मे ध्यान नहीं दे पाता है।Letsdiskuss

और पढ़े--भारत में चावल का क्या महत्व है?


5
0