B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Astrology
Content Coordinator | Posted on
साई बाबा में लोगों की असीम आस्था और विश्वास है, इसलिए ज़ुबान पर शिरडी के साई बाबा नाम आते ही लोग मस्ती से झूमने लगते है| यहाँ तक की लोगों की ऐसी मान्यता है, की अगर सच्चे मन और विश्वास से आप साई बाबा का व्रत करते हैं तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है| आपको बता दें कि साई बाबा के व्रत पूजन करने के लिए सबसे अच्छा दिन गुरूवार माना जाता है| गुरूवार का दिन साईं बाबा की आराधना और पूजा के लिए बहुत शुभ दिन माना जाता है। इस दिन साईं बाबा की पूजा या ध्यान करना बेहद ही शुभ होता है, इस दिन लोग बाबा को खुश करने के लिए पूर्ण विधि विधान के साथ व्रत रखते हैं।
(courtesy -ShirdiSaiBabaTemple )
ऐसा माना जाता हैं कि साई बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए। व्रत के दिन आपको पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए,, और भगवान् को अर्पण करने चाहिए| साई बाबा के गुरुवार व्रत की एक ख़ास मान्यता यह हैं की आप साई बाबा के प्रसाद में कुछ भी अपनी श्रद्धानुसार चढ़ा सकते हैं| हालांकि ऐसी प्रथा है की गुरुवार को मीठे पीले चावल , पालक और कढ़ी का प्रसाद बना कर साई बाबा को भोग लगाने से साई बाबा जल्दी खुश होते हैं, इतना ही नहीं बल्कि कई लोग बाबा को खिचड़ी का भी भोग लगाते हैं|
0 Comment
| Posted on
चलिए जानते हैं कि शिरडी वाले साईं बाबा का व्रत कौन से दिन किया जाता है और उनके पूजन करने की विधि क्या है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है इसी दिन लोग व्रत करते हैं तथा साईं बाबा की पूजन करते हैं ऐसी मानता है कि साईं बाबा का व्रत 9 गुरुवार तक लगातार करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। साईं बाबा की पूजा करने के लिए पीले वस्त्र धारण करने चाहिए, और उनका भोग भी पीले रंग की बनी चीजों से लगाना चाहिए। इसके बाद साईं बाबा की व्रत कथा करनी चाहिए इसके बाद ही भोग लगाना चाहिए।
0 Comment