LG ने कौन से फीचर के साथ 5G स्मार्टफोन लांच किया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Komal Verma

Media specialist | Posted on | Science-Technology


LG ने कौन से फीचर के साथ 5G स्मार्टफोन लांच किया ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


स्मार्टफोन कंपनी LG ने दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन V और G सीरीज़ लॉच कर दिया है | LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने 'V50 Thin 5G' और 'G8 ThinQ' को जल्दी ही भारतीय बाज़ारों में लाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है, जिसमें हमें V50 ThinQ मॉडल में डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन और 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा | आइए आपको बताती हूँ की LG के ये दो नए मॉडल्स किन फीचर्स के साथ मिलेंगे |


Letsdiskuss


(courtesy -News18 हिंदी )

- 'V50 Thin 5G' डुअल स्क्रीन के साथ 5जी इनेबल है वहीं 'G8 ThinQ' दुनिया के पहले 'हैंड आईडी' फीचर के साथ मिलेगा |

- यूजर के हाथ की हथेलियों को स्कैन करने का विकल्प मिलेगा |

- स्मार्टफोन कंपनी LG ने बताया की इसमें आपको डबल व्यूइंग, गेम खेलने और मल्टीटास्किंग एक्सपीरिएंस देने के लिए 6.2 इंच की 'ओएलईडी डिस्प्ले' मिलेगा |

- 'एंड्रॉएड 9.0 पाई' के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मिलेगा |

- इन दोनों मॉडल्स में आपको 4,000 एमएएच बैटरी के साथ वीडियो डेप्थ कंट्रॉल का फीचर मिलेगा |


0
0