Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | News-Current-Topics


विश्व के कौन से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है?


2
0




(BBA) in Sports Management | Posted on


ये है विश्व के विश्व के बहतरीन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जिनमे खाने और घूमने का शौक रखने वाले लोग जरूर जाना चाहेंगे।

१.वेळी लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट:- यह केरल का वेली लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विश्व में सबसे प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में से एक है.ये रेस्टोरेंट तिरुअंनतपुरम से करीब ७ से ८ किमी की दूरी पर पानी में तैरता हुआ ये रेस्टोरेंट केरल की झील पर बसे हुए गांव के बीच में स्थित है। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इस रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने में केरल में बने मसालो को ही उपयोग होता है।

२.जंबो किंगडम रेस्टोरेंट:-यह रेस्टोरेंट विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है और ये रेस्टोरेंट हांगकांग में स्थित है और इस रेस्टोरेंट की खसियत यह है की इस में एक साथ २३०० के करीब लोग खाना खा सकते हैं पानी में तैरनेवाला ये रेस्टोरेंट हांगकांग की शान है।

३.सी पैलेस एम्स्टर्डम:- ये रेस्टोरेंट यूरोप का सबसे पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है और ये नेदरलैंड सी पैलेस पैर स्थित है।

४. बीबीक्यू डोनट रेस्टोरेंट:- ये बीबीक्यू डोनट रेस्टोरेन्ट जर्मनी में स्थित है और इस रेस्टोरेंट का नाम को दो फूड आइटम को मिला के बना है।

५.कैट बा बे रेस्टोरेंट, ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कैट बा बे सी फूड वियतनाम में स्थित है इस रेस्टोरेंट की खासियत है की इसे घर की तरह बना रखा है।


1
0

Occupation | Posted on


1. वेली लाके फ्लोटिंग रेस्टोरेंट , केरला -
विश्व का सबसे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट वेली लाके फ्लोटिंग रेस्टोरेंट , केरला है जो विश्व भर मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, तिरुअंनतपुरम से करीब 8 किमी की दूरी पर पानी में तैरने वाला यह खूबसूरत रेस्टोरेंट झील के पास बसे हुये गांव के बीचों बीच स्थित है।वेली लाके फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस होटल मे परोसे जाना वाला खाने में केरल में मिलने वाले मसालों का ही इस्तेमाल किया जाता है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


क्या आपको मालूम है कि विश्व के कौन से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं यदि आपको मालूम है तो अच्छी बात है और जिन लोगों को मालूम नहीं है तो हम आपको जानकारी देंगे यदि आप फ्लोटिंग रेस्टोरेंट घूमने के शौकीन है तो आप मेरे द्वारा बताए गए एक बार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट घूमने अवश्य जाएं।

हांगकांग का प्रतिष्ठित जंबो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक रेस्टोरेंट है इस रेस्टोरेंट को सन 1976 में खोला गया था यह रेस्टोरेंट दुनिया का सबसे खूबसूरत फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में से एक है। हालांकि वर्तमान समय में कोरोनावायरस की वजह से इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था।

Letsdiskuss


0
0