खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | food-cooking


खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?


18
0




Blogger | Posted on


हम सभी जानते है के ताजा और गर्म खाना स्वाद के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। लेकिन एक बार बन कर ठंडे हुए खाने को गर्म करके खाना कितना नुकसानदायक हो सकता हैं क्या आप जानते है?

कुछ सब्जियाँ या व्यंजन ऐसे होते है जो गर्म करने के बाद जहर बन जाते है जिसे एक बार के बाद गर्म करके नही खाया जा सकता। ऐसे व्यंजनो को खाने से शरीर को काफी सारा नुकसान होता है और तरह तरह की बीमारी होने का खतरा भी हो सकता है। आइये जानते है ऐसे कौन से खाने वाले पदार्थ है जो गर्म करने के बाद जहर बन जाते है -

पालक, अंडा, चिकन, आलू ,चावल, मशरूम, चुकन्दर।

  • पालक और चुकन्दर मे नाइट्रेड की मात्रा पाई जाती है जो गर्म करने के बाद जहर का रूप ले लेती है। इसक अलावा अंडा उच्च तापमान पर गर्म करना भी हानिकारक होता है। आलू को उबाल कर तुरंत उपयोग में ना लाते हुए कई दिनों तक उसका प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • चिकन में प्रोटीन होता है जो दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है।
  • इसक अलावा चावल और चाय भी इन्ही खाद्य पदार्थों में एक है जो दोबारा गर्म नही की जा सकती ।
  • वैसे तो सारे बासी खाने का दोबारा गर्म नही करना चाहिए क्योकि ताज़े खाने के गुण बासी हो जाने पर नष्ट हो जाते है। इसलिए किसी भी प्रकार के बासी खाने को खाने से हमे बचना चाहिए।
  • भाग दौड़ भरी लाइफ में हम काम को आसान करने के लिए कई सारे काम पहले से कर देते है लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य को किस हद तक नुकसान पहुँचा सकते है इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते है।

हमे हमेशा ताजा खाना बनाकर खाना चाहिए जिससे हम और हमारा स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे।

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


यदि आप रखी हुई चीजों को फिर से गर्म करके खाते हैं तो आपकी यह आदत आपको बीमार कर सकती है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि खाने की ऐसी कौन सी चीज हैं जिन्हें दोबारा गर्म करके खाने से जहर बन सकता है।

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर बची हुई सब्जी, चावल और कई तरह के खाने को दोबारा गर्म करके खा लेते हैं। मैं आपको बता दूं कि इन पदार्थों को दोबारा गर्म करके खाने से फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिए भूलकर भी कुछ इस तरह की चीजों को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए तो चलिए हम आपको उन चीजों का नाम बताते हैं।

चाय को भूलकर भी गर्म करके नहीं पीना चाहिए दोबारा:-

यदि आप चाय को घंटे के लिए रखा छोड़ देते हैं और फिर पीने के लिए गर्म करते हैं तो आप अपनी इस आदत को तुरंत बदल दीजिए। जिसका कारण है कि चाय के ठंडा होने के पर वह अपने पोषक तत्वों को खो देती है। इसके अलावा ठंडी चाय में फफूंदी और बैक्टीरिया जैसे सूक्ष्मजीव विकसित होने लगते हैं जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं यदि आप दोबारा गर्म करके चाय को पीते हैं तो इसको पीने से आपके पेट में खराबी, उल्टी,दस्त,ऐंठन और पाचन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

पालक :-

पलक से बनी हुई चीजों को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। जिसका कारण है कि पलक में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो दोबारा गर्म करने पर ऑक्साइड में बदल जाता है। जिससे हमारी सेहत को नुकसान हो सकते हैं। इसके अलावा पलक को दोबारा गर्म करके खाने से नाइट्रो जैमिन नाम का तत्व पैदा हो जाता है। जो हमारे पेट, फेफड़ा और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर समस्या का कारण बन सकता है।

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author