वजन घटाना में कौनसा भोजन मदद करेगा शाकाहारी या मांसाहारी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


वजन घटाना में कौनसा भोजन मदद करेगा शाकाहारी या मांसाहारी?


8
0




Marketing Manager | Posted on


Letsdiskuss


वजन कम करने में वेजिटेरियन डायट बेस्ट है. डायट में किन चीजों को शामिल किये:-

डायट में दो टाइम सब्जी, फली और ड्राई फ्रूट्स जैसी लो कैलोरी फूड्स को शामिल करके आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं. वेजिटेरियन फूड खाने से मसल्स का वेट कम होता है. इतना ही नहीं, इससे शुगर लेवल और फैट मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है.

वेजिटेरियन डायट के जरिए वजन कम करने का आइडिया टाइप 2 डायबिटीज लोगों के लिए बेहतर है. इतना ही नहीं, ये आइडिया उन लोगों के लिए अच्छा है जो सचमुच वजन कम करने की प्लानिंग कर रहे हैं और हेल्दी रहना चाहते हैं. वेजिटेरियन फूड खाने से ना सिर्फ मसल्स का वेट कम होता है बल्कि मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है.


4
0

| Posted on


अपने बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं तथा वजन को कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन फिर भी उनका वजन करता नहीं है बल्कि बढ़ता ही जाता है ऐसे लोगों का सवाल है कि वजन बढ़ाने के लिए मांसाहारी भोजन मदद करेगा या शाकाहारी भोजन तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि वजन घटाने के लिए शाकाहारी भोजन सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि सेवन से पेट भरा भरा लगता है तथा हमें अधिक देर तक भूख नहीं लगती कितने शाकाहारी भोजन को वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना गया है।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


वजन को घटाने के लिए सबसे अच्छा शाकाहारी भोजन होता है। व्यक्ति को वजन कम करने के लिए रोजाना सूबा - सौंफ, नींबू, मेथी आदि का पानी पीने से वजन काफी तेजी से कम होता है।

  • वजन कम करने के लिए व्यक्ति को रोजाना अपने ब्रेकफास्ट मे मूंग दाल चीला और प्रोटीन युक्त आहार होना अच्छा होता है। वजन कम करने के लिए व्यक्ति को लंच मेंं ओट्स, रोटी,सब्जी,सलाद को खाना चाहिए। वजन को कम करने के लिए दही भी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसके साथ-साथ व्यक्ति को एक्सरसाइज करनी भी बहुत जरूरी होती है।Letsdiskuss


3
0