रोल्स रॉयस ने भारत मे किस जनरेशन की कार लांच की और उसकी क्या कीमत है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | Posted on | others


रोल्स रॉयस ने भारत मे किस जनरेशन की कार लांच की और उसकी क्या कीमत है ?


0
0




amankumarlot@gmail.com | Posted on


रोल्स रॉयस ने भारत में 8वीं जनरेशन फैंटम या फैंटम 8 लॉन्च कर दी है | कंपनी भारत में अपनी इस कार का पहला मॉडल चेन्नई में लॉन्च किया है | हमने लॉन्च से पहले ही 8वीं जनरेशन की रोल्स रॉयस फैंटम को चलाकर देखा है और अक्टूबर 2017 में ही इस कार का डिटेल रिव्यू पेश कर दिया था |
रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी 8वीं जनरेशन फैंटम या कहें तो फैंटम VIII लॉन्च कर दी है | कंपनी भारत में अपनी इस कार का पहला मॉडल चेन्नई में लॉन्च किया है जिसके स्टैंडर्ड व्हीलबेस एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 9.5. करोड़ रुपए रखी गई है जो बढ़े हुए व्हीलबेस वाले मॉडल के लिए 11.35 करोड़ रुपए तक जाती है | चेन्नई से ही इस कार का पहला ऑर्डर मिला है और चेन्नई के बाद रोल्स रॉयस आने वाले कुछ हफ्तों में मुंबई और दिल्ली में भी इसे लॉन्च करेगी | हमने लॉन्च से पहले ही 8वीं जनरेशन की रोल्स रॉयस फैंटम को चलाकर देखा है और अक्टूबर 2017 में ही इस कार का डिटेल रिव्यू पेश कर दिया था |
नई जनरेशन रोल्स रॉयस फैंटम को कंपनी के नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे रोल्स रॉयस ने आर्किटैक्चर ऑफ लग्ज़री का नाम दिया है | कंपनी ने इस कार में बड़ी 24-स्लेट क्रोम ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से घिरे हुए एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी टेललैंप लगाए हैं | कंपनी ने इस सुपर लग्ज़री कार में दो टोन कलर के साथ शानदार इंटीरियर और आइकॉनिक सुसाइड डोर्स दिए गए हैं | बता दें कि इस कार ने अब भी सबसे कम आवाज़ करने वाली कार का तम्गा हासिल कर रखा है | कार में BMW से लिया गया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल लगाया है जो बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. इस कार के इंटीरियर को अंतरिक्ष वाली थीम पर बनाया गया है |


Letsdiskuss



11
0