बॉलीवुड के दबंग सलमान की फिल्में इंडिया में तो धमाल मचा ही रही थी। अब उनकी फिल्मों ने विदेश में भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि हाल ही में चाइना में रिलीज हुई उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान जमकर कमाई कर रही है। इंडिया में कमाल दिखाने के बाद बजरंगी भाईजान अब चाइना में कमाल दिखा रही है ।
फिल्म ने दो दिन में ही दमदार कमाई की है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि दो दिन में चीन में फिल्म ने कितनी कमाई की है। उऩके ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 2.86 मिलियन डॉलर की कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 2.21 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म दो दिन में 5 मिलियन डॉलर यानि 33.38 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
चीन के कलेक्शन को मिलाकर अब तक 'बजरंगी भाईजान' ने वर्ल्डवाइड 659.38 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुका है। अब लगता है कि आमिर के बाद सलमान भी चाइना में छा गए हैं। बजरंगी भाईजान को चाइना में 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इंडिया में ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई है। कबीर खान की इस फिल्म ने इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई की थी।
(Courtesy : Inext Live )