भारत की किस जोड़ी ने पाकिस्तान को हरा कर स्नूकर टीम विश्व कप जीता ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | Posted on | Sports


भारत की किस जोड़ी ने पाकिस्तान को हरा कर स्नूकर टीम विश्व कप जीता ?


0
0




Physical Education Trainer | Posted on


पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब जीत लिया | शुक्रवार रात हुए बेस्ट आफ फाइव फाइनल में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत तीसरे फ्रेम में भी 0-30 से पीछे था | चंद्रा ने इसके बाद 39 के ब्रेक के साथ भारत को वापसी दिलाई और फिर आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की |

चौथे फ्रेम में बाबर मसीह के खिलाफ 1-20 से पिछड़ते हुए आडवणी मुश्किल में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 69 के शानदार ब्रेक के साथ भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी | चंद्रा और मोहम्मद आसिफ के बीच पांचवें और निर्णायक फ्रेम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अहम मौके पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की | फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही थी |

बाबर ने पहले फ्रेम में चंद्रा को आसानी से 73-24 से हराया जबकि आसिफ ने आडवाणी को कड़े मुकाबले में 61-56 से हराकर पाकिस्तान को 2-0 की बढ़त दिलाई | युगल मैच में आडवाणी और चंद्रा ने 72-47 की जीत से वापसी की और फिर अगले दो एकल फ्रेम भी जीतकर खिताब जीत लिया |

इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है | वहीं वैश्विक खिताबों के अलावा आडवाणी ने 41 और खिताब अपने पक्ष मे जीते है | इनमें एशियाई, राष्ट्रीय और जूनियर सहित अलग-अलग देशों में कई खिताब शामिल हैं |

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author