भारत में नई सुपर बाइक कौन सी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | others


भारत में नई सुपर बाइक कौन सी है?


6
2




Businessman | Posted on


भारतीय बाजार में इन दिनो नयी व पावरफुल मोटरबाइक की बहार है और ये मोटरबाइकस भारतीय युवाओ की पसंद भी है। मगर आज के युवा लोगो को भी तेज व दमदार मोटरबाइकस काफी पसंद आती है।

पल्सर, रॉयल इनफिल्ड जैसी कई बाइक आज के युवाओ की पहली पंसद है इसके अलावा हॉरले डेविडसन की बाइक भी भारत में काफी पंसद की जाती है। बजाज कंपनी अपनी नयी पावरफुल बाइक बजाज डोमिनार ४०० बाजार में लायी है ।इस बाइक की कीमत लगभग १.२५ से १.५५ लाख रखी गयी है। इस बाइक में ३७३सीसी का डीटीएस-आई सिंगल सिलिडंर वाला ४ वॉल्व इंजन लगा है। यह इंजन ३४.५ बीएचपी तक की पावर दे सकता है।इस बाइक में जबरदस्त क्षमता के लिए ६ गियरबॉक्स दिए गए है और स्लिपर क्लच भी लगाया गया है।इस बाइक का लुक भी दखने में काफी अच्छा लगता है।बजाज कम्पनी ने इस बाइक को स्पोर्टस बाइक की तरह से ही डिजाइन किया गया है।


8
0

Occupation | Posted on


भारत मे नई सुपर बाइक बजाज प्लसर F250 है,बजाज ऑटो द्वारा ब्लू और ब्लैक रंग की कॉम्बिनेशन बाइक लॉन्च की गयी है।यह बाइक देखने मे बहुत ही आकर्षक लगती है ये बाइक रंग कॉम्बिनेशन बॉडी पैनल्स पर भी है।ब्लू रंग की बजाज पल्सर एफ 250 बाइक के हेडलैंप काउल, फ्रंट फेंडर,इंजन काउल, फेयरिंग,फ्यूल टैंक,और रियर पैनल को भी सिल्वर रंग से बनाया गया है,बाइक के अलॉय व्हील्स पर नीले रंग की स्ट्रीप लगी हुयी है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


इन दिनों हमारे भारत देश में एक से बढ़कर एक नई सुपर बाइक देखने को मिल रही है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत में मिलने वाली नई सुपर बाइक कौन-कौन सी हैं।

इन दिनों भारत में नई बाइक यामाहा 15वी 2 देखने को मिल रही है यह बाइक देखने में बहुत ही आकर्षक लगती हैं इनकी कीमत इन दिनों बाजार में ₹160000 में यानी कि ऑफर में चल रही है यदि आप बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

इसके अलावा आपको भारत में सबसे ज्यादा इस समय देखने को यामाहा R14 V4 का मॉडल सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा।

Letsdiskuss


1
0