Blogger | Posted on | science-technology
| Posted on
बारिश के मौसम में अक्सर सुनते आये होंगे कि घर के आस -पास सांप निकलते रहते है, तो ऐसे में यदि किसी व्यक्ति क़ो गलती से पैर या हाथ मे सांप काट ले। उसका शीघ्र इलाज न किया जाए तो उस व्यक्ति की मौत भी हो सकती है,लेकिन हम एक ऐसे पौधे के बारे मे बताएंगे इस पौधे का उपयोग करके जहरीले सांप के जहर को तुरंत उतरा जा सकता है।
उस पौधे का नाम कोकड़ा या कंटोला है, कंटोला के जड़ का इस्तेमाल सांप के जहर क़ो उतारने के लिए किया जाता है। सबसे पहले कंटोला की जड़ क़ो उखाड़कर पानी से धोकर धुप मे सुखवा कर, जड़ क़ो पीसकर पाउडर बनाकर पानी के साथ उस व्यक्ति क़ो पिला देना चाहिए जिस व्यक्ति क़ो सांप ने कटा था।जैसे ही वह व्यक्ति कंटोला की जड़ पियेगा तुरंत उस व्यक्ति के शरीर से सांप का जहर उतर जाएगा और वह व्यक्ति तुरंत ठीक हो जाएगा।
0 Comment