| Posted on | food-cooking
| Posted on
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिवाली का त्यौहार आने वाला है। सब लोग तरह-तरह के पकवान खरीदते हैं और आपने देखा होगा कि बाजार में मिलने वाले पकवान काफी मिलावटी होते हैं जिनका सेवन करने से लोगों को काफी नुकसान होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी मिठाई है जिसमें मिलावट नहीं की जा सकती तो मैं आपको बता दूं कि उस मिठाई का नाम है पेठा जिसमें किसी भी प्रकार का कोई मिलावट नहीं होता है यही एक ऐसी मिठाई है जो बिना किसी मिलावट के बनाई जाती है।
यह भी पढ़े - आखिर पूरी दुनिया में कौन से हैं वो 2 देश, जहां नहीं है एक भी पेड़ का नामोनिशान?
0 Comment
Occupation | Posted on
मेरे ख्याल से जलेबी एक ऐसी मिठाई होती है जिसमे किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं किया जा सकती है, क्योकि जलेबी बनाने के लिए मैदा क़ो पानी मे 1-2दिन भिगोकर रखते है उसके बाद गोल -गोल आकार देकर जलेबी तेल मे डालकर तली जाती है और फिर चीनी का शिरा बनाकर जलेबी क़ो डूबो दिया जाता है, इस तरह से बिना मिलावट के शुद्ध तरीके से जलेबी बनायीं जाती है।
और पढ़े- दीपावली की मिठाई खरीदते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
0 Comment