विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ी कौन-कौन सी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | News-Current-Topics


विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ी कौन-कौन सी है?


16
2




| Posted on


क्या आप जानते हैं कि विश्व की सबसे आलीशान रेल गाड़ी कौन-कौन सी हैं। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं।

गोल्डन ईगल :- इस ट्रेन में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जैसे कि हर कमरों में टीवी, डॉक्टर की सुविधाएं, कपड़े धोने के लिए सुविधाएं। ऐसी बहुत सी सुविधाएं हैं जो इस ट्रेन में उपलब्ध कराई गई है। इस ट्रेन में चढ़ते ही आपको आराम मिलने लगता है।

पैलेस ऑन व्हील्स :-

यह ट्रेन एक शाही लग्जरी ट्रेन है जो चारों धाम की यात्रा कराती है। इस ट्रेन में पहले राजा महाराजा लोग यात्रा करते थे।

बेलमंड रॉयल स्पोर्ट्समैन,महाराजा एक्सप्रेस यह सभी रेलगाड़ी विश्व की सबसे अच्छी रेलगाड़ी है।Letsdiskuss


9
0

amankumarlot@gmail.com | Posted on


विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ियाँ की सूची निचे दी गयी है, यह सूचि हाल ही में हुए सर्वे के आधार पर बानी है:-

१.ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेन:- ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दुनिया कि सबसे लग्जरी रेल है और यह रेल विश्व के पहले पायदान पर हैऔर यह ट्रेन सिंगापुर से मलेशिया और थाईलैंड तक का सफर तय करती है

२.ब्लू ट्रेन:- यह रेलगाड़ी विश्व में दूसरे पायदान पर है यह रेलगाड़ी साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया से चलकर केपटाउन तक जाती है

३.रोवोस ट्रेन:- अफ्रीका की रोवोस रेल को विश्व में तीसरे पायदान पर रखा गया है और ये रेलगाड़ी अपनी राजसी सुविधाओं के लिए अफ्रीका में काफी मशहूर है और इस रेलगाड़ी के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा टूरिस्ट रेल नेटवर्क है

४.महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन:- भारत की महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को विश्व में चौथे पायदान पर है और ये रेलगाड़ी दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करती है

५.ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन:- ओरिएंट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को पाँचवा पायदान प्राप्त हुआ है ये रेलगाड़ी यूरोप और तुर्की में चलती है


9
0

Blogger | Posted on


मोर्डन जमाने में आजकल हम ट्रैवलिंग के लिए हम फ्लाइट से आना जाना पसंद करते है क्योकि इसमे समय बहुत कम लगता हैं। लेकिन ट्रेन से सफ़र करना लोगो की पसंद बनी हुई है और यह जर्नी तब और खूबसूरत बन जाती हैं जब ट्रेन आलीशान तरीके से बनाई गई हो। आज इस आर्टिकल के जरिये आपको दुनिया की ऐसी ट्रेनो के बारे में बतायेंगे जो आलीशान है।

  1. बेल्मोंड रॉयल स्कोट्समं
  2. द गोल्डन ईगल
  3. द ब्लू ट्रेन
  4. क्युशु सेवन स्टार ट्रेन
  5. द महाराजा एक्स्प्रेस
  6. ओरिएंट एक्स्प्रेस
  7. द स्वीट ट्रेन

यह सभी आलीशान और शाही ट्रेने है। इन सभी ट्रेनो में यात्रियो की सुख सुविधाओ का पुरा ध्यान रखा जाता है। यात्रा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन का भी प्रबंधन किया जाता है। ट्रेन में एयर कंडिशिनिग, डीवीडी प्लेयर, हेयर ड्रायर, टेलीफोन, मॉनिटर, वाईफाई जैसी सारी सुविधा दी जाती हैं।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ियाँ की सूची निचे दी गयी है, यह सूचि हाल ही में हुए सर्वे के आधार पर बानी है।

ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेन ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दुनिया कि सबसे लग्जरी रेल है और यह रेल विश्व के पहले पायदान पर है।और यह ट्रेन सिंगापुर से मलेशिया और थाईलैंड तक का सफर तय करती है। यह सभी आलीशान और शाही ट्रेने है। इन सभी ट्रेनो में यात्रियो की सुख सुविधाओ का पुरा ध्यान रखा जाता है। यात्रा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजन का भी प्रबंधन किया जाता है। ट्रेन में एयर कंडिशिनिग, डीवीडी प्लेयर, हेयर ड्रायर, टेलीफोन, मॉनिटर, वाईफाई जैसी सारी सुविधा दी जाती हैं। यह ट्रेन एक शाही लग्जरी ट्रेन है जो चारों धाम की यात्रा कराती है। इस ट्रेन में पहले राजा महाराजा लोग यात्रा करते थे।

बेलमंड रॉयल स्पोर्ट्समैन,महाराजा एक्सप्रेस यह सभी रेलगाड़ी विश्व की सबसे अच्छी रेलगाड़ी है।Letsdiskuss


7
0

| Posted on


दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि,विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ी कौन-कौन सी है, यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम इसमें आपको पूरी जानकारी देंगे,देश में ऐसी कई तरह की लग्जरी ट्रेनें हैं, जिनमें सफर करने का अनुभव अलग ही है। लेकिन हां, इनमें यात्रा करने के लिए किराया इतना है कि शायद आप एक अच्छा खासा विदेश टूर कर लेंगे। इन ट्रेनों का मजा लेने के लिए न केवल देसी बल्कि विदेशी सैलानी भी इनका आनंद उठाने के लिए आते रहते हैं।यह ट्रेन सिंगापुर से मलेशिया और थाईलैंड तक का सफर तय करती है। यह सभी आलीशान और शाही ट्रेने है। इन सभी ट्रेनो में यात्रियो की सुख सुविधाओ का पुरा ध्यान रखा जाता है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे लाइक कीजिए ताकि हम आपको और भी आर्टिकल लाते रहे।Letsdiskuss


2
0