System Analyst (Wipro) | Posted on | astrology
| Posted on
बिल्कुल सही कहा आपने कि वर्तमान समय कौन ऐसा होगा जो धनवान नहीं बनना चाहता होगा | में भगवान को मानता हूँ ,ऐसा नहीं हैं कि मैं नास्तिक हूँ,पर मुझे लगता हैं कि किसी मंत्र के जाप से कोई भी मनुष्य धनवान और भाग्यवान बन सकता हैं |
0 Comment
Occupation | Posted on
मेरे ख्याल से किसी भी मंत्र का जाप करने से मनुष्य धनवान और भाग्यवान नहीं बन सकता है, क्योंकि ज़ब तक मनुष्य जी जान लगाकर मेहनत नहीं करेगा तों तब तक उसके घर मे किसी तरह कोई धन नहीं आएगा क्योंकि भगवान सिर्फ मनुष्य क़ो अच्छे कर्म करने का मार्ग दिखाता है ज़ब मनुष्य कड़ी मेहनत करता है तों उसे उसके कर्म का फल अवश्य मिलता है, तभी वह धनवान और भाग्यवान बन सकता है।
0 Comment
| Posted on
आज के समय में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास ढेर सारा धन हो, घूमने के लिए गाड़ियां हो, खाने के लिए अच्छा खाना हो, पहनने के लिए अच्छे कपड़े हो, लेकिन यह तब संभव हो सकता है जब आप कड़ी से कड़ी मेहनत करके धन एकत्रित कर सकते हैं लेकिन यहां पर मैं आज आपको कुछ मंत्र का जाप बताऊंगी जिन का जाप करने से आपके पास धन की कमी कभी नहीं होगी। तो चलिए जानते है कि आखिर वह मंत्र कौन से हैं।
ओम धनाए नमः
लक्ष्मी नमः
लक्ष्मी नमो नमः।
लक्ष्मी नारायण नमो नमः।
0 Comment
| Posted on
ॐ महादेवाय नमःमंत्र का जाप करने से मनुष्य धनवान और भग्यावान बन सकता है, यदि आप अपने जीवन में सामाजिक उन्नति और धन की प्राप्ति चाहते है तो इस मंत्र का जाप 108बार जरूर करे इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होगी और समाज में प्रतिष्ठा,मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
मनुष्य क़ो धनवान और भाग्यवान बनाने के लिए 'कृं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप 121बार करने से आपके घर मे धन और पैसे की प्राप्ति होंगी।
0 Comment