Teacher | Posted on | Astrology
Occupation | Posted on
ज़ब आपके घर मे सुबह रोटी बने तो पहली रोटी गाय को देंना खिलाये,धर्म ग्रंथों के अनुसार बताया गया है कि गाय के शरीर मे सभी देवता निवास करते है यदि प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाई जाए तो सभी देवी देवता प्रसन्न होगे, जिससे आपकी किस्मत चमक जाएगी।
आपके घर के पास नदी, कुआँ, तालाब होंगे उसमे बहुत सी मछलियां रहती है, रोज आटे की गोलियां बनकर कुआँ, तालाब रहने वाली मछलीयों क़ो खिलाये इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे और आपके जीवन मे खुशियाँ ही खुशियाँ आएगी।
0 Comment
Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | Posted on
मानव जीवन में कई ऐसी घटना है, जिनका सीधा असर उनके भविष्य और वर्तमान और होता है | हर इंसान चाहता है कि उसकी किस्मत अच्छी हो और वो हमेशा खुश रहे | कुछ उपाय हैं जिनसे आपकी किस्मत चमक सकती है | यह उपाय अगर आप सोमवार को करते हैं तो यह बहुत ही फायदेमंद होता है |
0 Comment
| Posted on
हम यहां पर आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन को अपनाने से आपकी किस्मत चमक सकती है यदि आप इन उपायों को सच्चे मन से पूरा करेंगे तो।
पहला उपाय है कि जब आप सुबह सो कर उठे तो अपने दोनों हथेलियों को कुछ क्षण के लिए देखें इसके बाद हथेलियों को चेहरे पर तीन से चार बार फेरे क्योंकि शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि हथेलियों में माता लक्ष्मी और मां सरस्वती का वास होता है। इसलिए हथेलियों को चेहरे पर फेरने से किस्मत चमक जाती है।
दूसरा उपाय यह है कि जब भी आप भोजन बनाएं तो पहली रोटी गाय को दें । क्योंकि गाय के अंदर सभी देवी देवताओं का निवास होता है। इसलिए यदि आप प्रतिदिन गाय को एक रोटी खिलाएंगे तो भगवान आप से खुश होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।
0 Comment