कौन सी दवा से ट्यूमर या अल्सर का पता चलेगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | Posted on | Health-beauty


कौन सी दवा से ट्यूमर या अल्सर का पता चलेगा ?


1
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


ट्यूमर या अल्सर जैसी खतरनाक बीमारियां शरीर को पूरी तरह से नष्ट व कमज़ोर कर देती है| क्योंकि ऐसी बीमारियां में होने वाले टेस्ट शरीर को अंदर तक खोखला कर देते है, और हमेशा ही हमारे शोधकर्ता इन बीमारियों से जुड़े अलग अलग इलाज और तथ्यों का पता लगाते रहते है, लेकिन आपको बता दे की इन बड़ी बीमारियों के लिए एमआईटी इंजीनियर्स छात्रों ने एक ऐसी टैबलेट तैयार की है जो पेट के अंदर पहुंचते ही फूलकर एक नरम गुब्बारे के आकार में बदल जाती है और यह अल्सर, कैंसर और आंत संबंधी अन्य सभी बड़ी बीमारियों का आसानी से पता लगा लेतीहै| हवा वाली इस टैबलेट में एक सेंसर होता है, जो 30 दिनों तक पेट के तापमान पर नजर रखता है|



Letsdiskuss(courtesy - fortishealthcare)


एमआईएटी के सहायक प्रोफेसर जुआन्हे झाओ ने बताया की जेली जैसी स्मार्ट टैबलेट, जिसे एक बार निगलने के बाद वह पेट में रहती है और इस टेबलेट की वजह से इन बड़ी बीमारियों का का आसानी से पता लगाया जा सकता है, और बीमारी की गंभीरतापर नज़र रखी जा सकती है| इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया की अगर टैबलेट को पेट से निकालने की जरूरत पड़े तो मरीज कैल्शियम का घोल पी सकता है, जिससे टैबलेट अपने वास्तविक आकार में आ जाएगी और पेट से आसानी से निकल जायेगी|


0
0