iPhone के कौन से मॉडल्स में भारी छूट मिल रही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Science-Technology


iPhone के कौन से मॉडल्स में भारी छूट मिल रही है ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


फ्लिपकार्ट पर चलने वाली Mobiles Bonanza sale में मोटोरोला, सैमसंग, के साथ - साथ आपको iPhone के कई मॉडल्स पर भी भारी मात्रा में दमदार डिस्काउंट मिलेगा | इस Bonanza sale में आपको कई तरह के अच्छे डील्स एंड डिस्काउंट मिलेंगे जैसे आपको इस सेल में iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 8, समेत और बहुत सारे मॉडल्स पर डिस्काउंट मिलेगा |



Letsdiskuss

(courtesy - NDTV Gadgets)


इस सेल की ख़ास बातें -


- इस सेल में आपको iPhone सर 64,999 रुपये कि कीमत पर मिल सकता है जिसमें आपको A12 बायोनिक चिप दी गई है जो फिलहाल दुनिया के सबसे पावरफुल मोबाइल चिप में से एक मानी जाती है | इसके साथ आपको फुलस्क्रीन डिस्प्ले, फेसआईडी और 2942mAh की बैटरी मिलेगी |


- इस सेल में आपको iPhone XS, iPhone XS Max 94,000 रुपये तक कि कीमत में मिलेगा | आपको बाटा दें कि iPhone XS दुनिया के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक माने जाते है , जिसमें आपको OLED डिस्प्ले और नैरो बेजल्स मिलते हैं और इसमें आपको डुअल कैमरा और स्टेनलेस स्टील फ्रेम मिलता है | आपको इस सेल में दोनों वैरिएंट मिल जायेंगे |

इस सेल की सबसे ख़ास बात यह है कि आपको यहाँ पर iPhone पर तो डिस्काउंट मिलेगा ही मिलेगा लेकिन फ्लिपकार्ट ने अलग अलग कार्ड इस्तेमाल करने पर भी बहुत सारे डील्स का ऐलान किया है |


0
0