ये बात तो सबको पता हैं की Redmi Note 7 हमेशा से ही बाज़ारो में बहुचर्चित फ़ोन रहा हैं क्योंकि ज्यादातर स्मार्टफोन यूज़र्स का मानना हैं की यह अब तक सबसे फीचर देने वाले फ़ोन में से एक हैं| लेकिन इन दिनों Redmi Note 7 फिर से चर्चा का विषय बना हुआ हैं क्योंकि अब इसमें बताया जा रहा है कि Mi Mix 3 की तर्ज पर इसमें सुपर नाइट सीन कैमरा फीचर भी ऐड किया जाएगा, जिसे इस मॉडल को और जयादा एडवांस किया जा सकें|हाल ही में कंपनी के ऑफिशल पेज पर बताया गया है कि इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद नाइट सीन फीचर मिलने की उम्मीद की जा सकती हैं|
(courtesy -gadgets ndtv )
Redmi Note 7 में कैमरा अपडेट को शाओमी डिवाइस के ऐंड्रॉयड बेस्ड ओएस MIUI 10 के साथ एड किया गया जाएगा और फिर यह फीचर Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन में भी जोड़ा गया है।
रेडमी का यह मॉडल चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के लेटेस्ट रेडमी नोट 7 को हफ्ते भर पहले लांच किया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच, वाइड डिस्प्ले और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अपग्रेड किए गए हैं, और आपको बता दे की इसे शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी की ओर से लॉन्च किया गया है।