Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Science-Technology


Nokia ने भारत में कौन सा नया फ़ोन लांच किया ?


4
0




Occupation | Posted on


Nokia G21 भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, इस स्मार्टफोन का नाम नोकिया जी 21 है।नोकिया G21 स्मार्टफोन में 90hz का रिफ्रेश रेट, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और साथ मे स्ट्रांग बैटरी बैकअप भी मिलेगा।स्ट्रांग बैटरी बैकअप की बदौलत यह मोबाइल सिंगल चार्ज में 3 दिनों तक चलती है। Nokia G21 मोबाइल के बैटरी की बात की जाए तो 5050 एमएएच है। Nokia G21 स्मार्टफोन की क़ीमत 14,999₹ है इसकी रैम 6GB तथा इंटर्नल स्टोरेज 128 GB हैं।Letsdiskuss


2
0

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on


Nokia ने भारत में नया स्मार्टफोन Nokia 8.1 लांच कर दिया हैं| आपको बता दे की इससे पहले भी HMD GLOBAL ने दिसंबर 2018 को अपना एक वैरिएंट लांच किया था| इसके साथ ही पुराने और नए वेरिएंट में आपको केवल रैम और मेमोरी का अंतर मिलेगा|


Letsdiskuss (courtesy-bgr )


आपको बताते हैं Nokia के नए smartphone 8.1 के फीचर्स

- Nokia के नए smartphone 8.1 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी मिलेगी|

- 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, के साथ 18.7:9 रेश्यो मिलेगा|

- इस नए मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है|

- Nokia 8.1 में ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलेगा|

- इस मॉडल में आपको फ्रंट के टॉप पर डिस्प्ले नॉच मिलेगी|

- ड्यूल रियर कैमरा के साथ आपको 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस लेंस और अपर्चर एफ/2.0 मिलेगा|


2
0