System Engineer IBM | Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
इस साल सैमसंग गैलेक्सी बिलकुल नए फीचर्स के साथ कई नए फ़ोन मॉडल्स पेश करने जा रहा हैं | सैमसंग गैलेक्सी इस साल गैलेक्सी S10 के अलावा फोल्डेबल स्मार्टफोन बाज़ारो में लाने की तैयारियां कर चुका हैं , साथ ही ऐसा बताया जा रहा हैं की सैमसंग गैलेक्सी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को F सीरीज के नाम से बाज़ार में लांच किया जाएगा| इस बार सैमसंग ने अपने कई नए फीचर्स और वैरिएंट में फ़ोन बाज़ारो में फ़ोन लाने की तैयारी में हैं| जिसमें से इस साल ही गैलेक्सी S10 लांच होगा साथ ही कंपनी सैमसंग Galaxy M-Series फोन को भी लांच करना चाहती हैं , और सैमसंग कंपनी नेइस बात की खबर को पुख्ता करते हुए कहा की साल 2019 में भारत में पहली बार देश का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किया जाएगा , हालांकि की कंपनी की तरफ से अभी इसके फीचर्स के बारे में कुछ ज्यादा ख़ास जानकारी नहीं दी गयी हैं |
(courtesy-patrika)
0 Comment