मोटोरोला अपने अलग अलग सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर भारी मात्रा में डिस्काउंट दें रही है | ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिये मोटोरोला ने ऑनलाइन Mobile Bonanza सेल का आयोजन किया है
|जिसमें सभी यूज़र्स को मोटोरोला के फ़ोन Moto X4, Moto E5 Plus और Moto One Power पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा |
(courtesy-themobileindian )
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर चलने वाली इस सेल में सभी ग्राहकों को Moto One Power पर 2,000 रूपए तक की छूट मिल मिलने का दावा किया गया है | मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स में से यह सबसे अच्छा और शानदार बाटरी बैकअप वाला माना जाता है | इस सेल में यह हैंडसेट आप मात्र 13,999 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हो | इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी | Moto One Power में लेटेस्ट Android 9.0 Pie दिया गया है |
(courtesy -Android Police )
इस सेल में आपको साल 2017 में लांच हुआ Moto X4 पर भी डिस्काउंट मिलेगा , वैसे तो इसकी कीमत 24,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की इस सेल में यह आपको 50% डिस्काउंट पर मिल जाएगा | इसलिए आप इस फ़ोन को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हो | Moto X4 मोटोरोला की प्रीमियम स्मार्टफोन कैटिगरी में आता है | Moto X4 आपको 6GB रैम और क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ मिलेगा, इतना ही नहीं बल्कि यह फ़ोन वॉटर रेजिस्टेंट भी है |
(courtesy-91Mobiles)
अब बात करें अगर Moto E5 Plus की तो आपको में बता दू इस मॉडल पर भी आपको भारी मात्रा में छूट मिल रही है, इस बजट स्मार्टफोन पर आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और मेरे हिसाब से यह अब तक का सबसे अच्छा डिस्काउंट वाला फ़ोन है | आप इसे मात्र 7,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं | इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको 5,000mAh बैटरी के साथ-साथ 6 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले मिल जाती है |
(courtesy -Investopedia )
यह बात तो थी मोटोरोला के सभी अलग अलग सेगमेंट के स्मार्टफोन्स डिस्काउंट की लेकिन अगर आप इससे भी ज्यादा कुछ इस सेल से लाभ चाहते है तो आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए अलग अलग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बारें में पता कर सकते है | क्योंकि इस सेल में एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए अलग - अलग कार्ड पर अलग-अलग तरह के ऑफर्स है |