Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Education


कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?


41
0





यहाँ पर बहुत ही रोचक प्रश्न पूछा गया है कि शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है? क्योंकि इस तरह के प्रश्नों को सुनने के बाद इनका जवाब दे पाना थोड़ा मुश्किल होता है, तो चलिए हम आपको इस प्रश्न का जवाब बहुत ही मुश्किल से ढूढ़ कर लाये है वह अंग नाख़ून है जो आग मे भी नहीं जलता है, किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात् उसको अग्नि दी जाती है, लेकिन उसके नाख़ून नहीं जलते है तो अस्थियो के साथ उसके नाख़ून को भी गंगा नदी मे प्रवाहित कर दिया जाता है।Letsdiskuss

और पढ़े- महिला का कौन सा अंग मर्दों को करता है ज्यादा आकर्षित?


19
0

| Posted on


यहां पर बहुत ही आश्चर्यचकित कर देने वाला सवाल पूछा गया है कि इंसान के शरीर पर वह कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं चलता है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन आज मैं आपको बताने जा रही हूं कि इंसान के शरीर कैसा कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता दोस्तों इंसान के शरीर का वह अंग है जो आग में भी नहीं ज लता नाखून, और दांत आग में भी नहीं चलते हैं आपने देखा होगा कि जब इंसान का अंतिम संस्कार किया जाता है तो उनके शरीर का सभी हिस्से जल जाते हैं लेकिन दांत और नाखून बिल्कुल भी नहीं जलते हैं लेकिन फिर भी जब उनकी अस्थियों को इकट्ठा करके गंगा में प्रवाहित करने के लिए ले जाते हैं तो दांत और नाखून को भी उसमें इकट्ठा कर लेते हैं और उन्हें बहा देते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- आग से जल जाने पर हमें क्या करना चाहिए ?


18
0

| Posted on


जब इंसान की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार में मनुष्य के शरीर को जला दिया जाता है जिसमें मनुष्य के शरीर का कुछ हिस्सा जल कर राख हो जाता है तो कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जो आज में भी नहीं जलते हैं तो चलिए जानते हैं कि शरीर के कौन से हिस्से हैं जो आग में नहीं जलते हैं।बता दे कि शरीर में दांत वो हिस्सा होता हैं, जो आग में नहीं जलता हैं। चिता जलने के बाद भी जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहाँ दांत भी मिलते हैं, आग का इनपर मामूली असर ही होता हैं। ये मनुष्य के शरीर का सबसे अविनाशी घटक माना जाता है। इसके अलावा मनुष्य के शरीर का दूसरा हिस्सा नाखून है जो आग में नहीं जलता है। लेकिन फिर भी अस्थियों के साथ ही से गंगा नदी में बहा दिया जाता है।

Letsdiskuss


17
0