CIC ने की RBI से कौन से रिकॉर्ड की मांग की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Share-Market-Finance


CIC ने की RBI से कौन से रिकॉर्ड की मांग की ?


4
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


मोदी सरकार द्वारा किया गया नोटबंदी का फैसला कितना सही और कितना गलत है, ये अब तक कोई समझ नहीं पाया क्योकिं सरकार के इस फैसले से कुछ लोग खुश हैं और कुछ खुश नहीं है | अब CIC ने RBI से नोटबंदी के रिकॉर्ड मांगे हैं | नोटबंदी को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (CIC ) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की काफी खिचाई है |



CIC ने नोटबंदी से जुड़ी जानकारी के लिए सूचना के अधिकार (RTI ) के को एक आवेदन भेजा है जिसके तहत RBI के द्वारा नोटबंदी के रिकॉर्ड को लेकर लापरवाही बरतने की बात की है जिसके चलते RTI ने RBI से "कारण बताओ" का नोटिस जारी किया है |

साथ ही CIC केआवेदन में निदेशक मंडल में हुई उस बैठक के बारें में भी पूरी जानकारी मांगी है जिस बैठक में नोटबंदी के समय वार्तालाप और नोटबंदी का नियम बना था | RTI के कार्यकर्ता "वेंकटेश नायक" ने RBI से उन सभी दस्तावेज और बैठक की पूरी जानकारी मांगी है जो नोटबंदी के समय हुई |

8 नवम्बर 2016 को हुई नोटबंदी ने वैसे ही लोगों में काफी हलचल मचा दी थी, अब वही हलचल RBI में देखने को मिलेगी | RBI ने गोपनीयता की बात कहते हुए नोटबंदी के रिकॉर्ड देने के लिए मना कर दिया उसके RTI को यह आवेदन दिया गया |

Letsdiskuss (Courtesy : first post )


2
0