हनी सिंह के कौन से गाने ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


हनी सिंह के कौन से गाने ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड?


7
0




Media specialist | Posted on


रैप किंग हनी सिंह का नाम सुनते ही पैर अपने आप थिरकने को तैयार हो जाते है आखिर थिरके भी क्यों ना, हनी सिंह न केवल रैप किंग है बल्कि वह सफल संगीत निर्माता,गायक और फिल्म अभिनेता भी हैं। भले ही लम्बे समय से रंग किंग हनी सिंह ने म्यूजिक और रैप से दूरी बना रखी थी लेकिन उनका जलवा अब तक बरकरार है |


Letsdiskuss

(courtesy -Twitter )

आपको बता दू की हनी सिंह के कम बैक के बाद उनके सांग "मखना" को जनता की तरफ से बेशुमार प्यार मिला और इस प्यार और फैन फ़ॉलोइंग्स की वजह से " दिल चोरी " सांग को सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड मिला | आवार्ड मिलने की ख़ुशी को हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सभी लोगों के साथ सांझा किया जिसमें उनकी माँ और सासू माँ अवार्ड को हाथ में लिए हुए है, और हनी सिंह ने लिखा मेरी माँ सासू माँ 'दिल चोरी " के लिए मिले सांग ऑफ़ थे ईयर अवार्ड को ले कर बहुत खुश नज़र आ रहे है |


3
0