भारत के कौन से राज्य के गांव के घरो में भी कोबरा सांप होते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | News-Current-Topics


भारत के कौन से राज्य के गांव के घरो में भी कोबरा सांप होते है?


6
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


भारत के महाराष्ट्र राज्य के शोलापुर जिले में स्थित शेतपाल नाम से गांव बना हुआ है इस गांव में हजारों की संख्या में कोबरा सांप पाये जाते है| इन सांपो से बचने के लिए गांव के हर घर में विशेष प्रकार के विश्राम स्थल बनाये जाते है|इस गांव के घरों और स्कूल आदिहर जगह पर सांप हैं लेकिन इस गांव में सांप के काटने से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है|


3
0

| Posted on


आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत का एक ऐसा राज्य है जहां के गांव के घरों में कोबरा सांप को रखा जाता है आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों भारत के महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सेतपाल नाम से बसा हुआ गांव। जहां पर हर घरों में कोबरा देखने को मिलेगा आपको इस गांव में हजारों की संख्या में कोबरा देखने को मिल जाएंगे और सबसे खास बात यह है कि यह कोबरा किसी को भी काटते नहीं है इसके अलावा यहां पर कोबरा की पूजा भी की जाती है।Letsdiskuss

और पढ़े- किंग कोबरा एक बार मे कितने अंडा देता है?


3
0