Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | others


आईएएस बनने के लिए किन विषयों का अध्ययन करना चाहिए?


28
0




| Posted on


आईएएस का फुल फॉर्म इंडिया एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है इसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है। आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है और यह भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है आईएएस बनने के लिए काफी ज्यादा दिमाग तेज होना चाहिए तथा सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता भी होनी चाहिए। चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आईएएस क़ी परीक्षा पास करने के लिए हमें कौन सी बुक से अध्ययन करना चाहिए। हमें एनसीईआरटी की बुक, राजनीति, भूगोल, पर्यावरण, अर्थशास्त्र और पारिस्थितिक विषयों का अध्ययन अच्छी तरह से कर लेना चाहिए। ताकि आईएएस का एग्जाम निकल सके और आईएएस बन पाए.।Letsdiskuss


14
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* हमें आईएएस बनने के लिए एनसीईआरटी की बुक जैसे -राजनीति, भूगोल, पर्यावरण, अर्थशास्त्र और पारिस्थितिक विषयों का अध्ययन करना चाहिए ! जिसके कारण हम आईएएस का एग्जाम पास कर सकें और आईएस बन सके ! वैसे तो कोई भी एग्जाम सरल नहीं होता है चाहे वह आईएएस हो या फिर किसी भी डिपार्टमेंट का हो ! इसीलिए सबसे पहले हमें अपने आप को काबिल बनाना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए ! Letsdiskuss


14
0


आईएएस बनना हर एक व्यक्ति का सपना होता है, वह यही चाहता है कि पढ़ लिखकर आईएएस बने। लेकिन आईएएस बनने से पहले आईएएस की तैयारी कैसे करे उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आईएएस एग्जाम की तैयारी करने मे कोई परेशानी ना आये।
आईएएस बनने के लिए इन बुक्स जैसे -इतिहास, भूगोल,भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र,पर्यावरण तथा परिस्थितिक आदि विषयों का अध्ययन कर लेने से आईएएस एग्जाम अच्छे से क्लियर कर पाएंगे और आईएएस बन पाएंगे।

Letsdiskuss


14
0

| Posted on


आईएएस की तैयारी करने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है अक्सर कई लोगों को इसकी पढ़ाई के बारे में अच्छे से ज्ञान ना होने के कारण देश लोग कई किताबों को पढ़ते हैं और समय बर्बाद कर देते हैं अंत में जब परीक्षा की बारी आती है तो वे उसमें फेल हो जाते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आईएएस पास करने के लिए हमें एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें मध्ययुगीन भारत का इतिहास खंड में अधिक प्रसांगिक किताब है इस किताब में भारत के मध्य युगीन इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया है।

स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन के साथ-साथ सुजाता मेनन की किताब आईएएस प्रीलिम्स के आधुनिक इतिहास के पाठ्यक्रम के लिए अच्छी किताब है।Letsdiskuss


14
0