| Posted on | news-current-topics
prity singh | Posted on
प्रयागराज को धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है और यहीं पर लगती है बाबा भोलेनाथ की अदालत प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में शिव कचहरी है यह मंदिर पूरी तरह से अदालत के रूप में बनी है शिव कचहरी मंदिर में भगवान नारायण और भगवान शिव जज के रूप में बैठे हैं और वकील के रूप में 500 से भी ज्यादा शिवलिंग है यहां पर आकर जो भी कान पकड़कर माफी मांगता है तो ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव उन्हें माफ भी कर देते हैं
0 Comment