Yamaha ने भारत में कौन सी 2 बाइक लॉन्च की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | others


Yamaha ने भारत में कौन सी 2 बाइक लॉन्च की ?


3
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on


साल 2019 में yamaha ने FZ और FZ-S V3.0 अपनी दोनों बाइक्स को अपडेट कर के भारत में भी लॉन्च कर दिया है| आपको बता दे की इन दोनों मॉडल्स की शुरूआती कीमत करीब 95 ,000 से शुरू होने वाली हैं, इन दोनों मॉडल्स के डिज़ाइन को स्पोर्ट्स मोटरसाइकल के थर्ड जेनरेशन के डिज़ाइन से प्रभावित माना जा रहा हैं|



Letsdiskuss (courtesy -autondtv )



Yamaha ने भारत में जो दो नए मॉडल्स को लांच किया हैं उनमें से ABS के साथ वाले Yamaha FZ V3.0 की कीमत 95,000 रुपये है, साथ ही दूसरा मॉडल FZ-S की कीमत 97,000 रुपये रखी गई है, यानी Yamaha FZ और FZ-S के पुराने मॉडलों की तुलना में नई बाइक्स की कीमत क्रमश: 13,000 रुपये और 9,000 रुपये ज्यादा है|


अगर यामाहा मोटर इंडिया के दोनों नए मॉडल्स के बारें में बात करें तो इसमें आपको फुल LED हेडलैम्प और DRL के साथ फ्रंट लेआउट पूरी तरह से बदला गया है, और मोटरसाइकल में बड़े फ्लाईस्क्रीन दिए गए हैं, साथ में टर्न सिग्नल को पहले की तुलना में थोड़ा ऊपर रखा गया है|

साथ ही आपको बता दे की इसमें आपको नया एग्जॉस्ट डिजाइन, एक कट-शॉर्ट टेल सेक्शन, सिंगल-चैनल ABS और दो लेवल पर सिंगल-सीट सेटअप दिया जायेगा| Yamaha FZ और FZ-S के पुराने वर्जन में डुअल-सीट्स मिलते थे. 2019 Yamaha FZ V3.0 मॉडलों को लॉन्च से पहले सार्वजनिक जगहों पर टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया था. प्रोडक्शन वर्जन में प्रोटोटाइप में देखा गए सारे फीचर्स हैं|


1
0