Home maker | Posted on | Health-beauty
| Posted on
दोस्तों जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता होती है उसी प्रकार वालों को रखने के लिए विटामिंस की आवश्यकता होती है यूपी में बालों को बढ़ाने के लिए कौन से विटामिन देने चाहिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे लड़कियों की पर्सनैलिटी को निखारने के लिए बाल अहम भूमिका निभाते हैं बालों को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ए महत्वपूर्ण होता है और विटामिन ए की तरह भी विटामिन बी और सी बालों के ग्रोथ के लिए आवश्यक माने जाते हैं जब बालों में विटामिन की कमी होती है तो बाल कमजोर हो जाते हैं तो टूटने लगते हैं
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
चलिए जानते हैं कि घने लंबे बाल पाने के लिए कौन से विटामिन जरूरी होते हैं।
0 Comment
हर लड़की चाहती है की उसके बाल लंबे, घने और काले हो, लेकिन समय - समय पर बालों की सही देखभाल न होने के कारण वक़्त से पहले बाल झड़ने लगते है और बालों की ग्रोथ रुक जाती है, और ज्यादातर लोग यह नहीं जानते की बालों को कुछ विटामिन की जरुरत होती है जिससे बाल सही तरीके से बढ़ पाएं | इसलिए आज मैं आपको उन विटामिन के बारें में बताउंगी जो बालो को बढ़ने में मदद करते है |
0 Comment
| Posted on
हर एक लड़की और महिला की ख्वाइश होती है कि उसके बाल लंबे घने और काले हो अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं फिर भी उनके बाल लंबे और घने नहीं होते हैं ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने आहार में कौन-कौन से विटामिंस को शामिल कर सकती हैं जिससे आपके बाल लंबे और घने बन जाएंगे।
विटामिन ए :-
यदि आप अपने बालों को लंबे और घने बनाना चाहती है तो आप अपने आहार में विटामिन ए वाले पोषक तत्वों को शामिल कर सकती हैं जिससे आपके बाल मजबूत हो जाएंगे। इसके लिए आपको शकरकंद, अंडा, दूध,गाजर, कद्दू इन सभी चीजों का सेवन करना होगा। इसके अलावा आप अपने आहार में विटामिन बी, और विटामिन बी को शामिल कर सकते हैं।
0 Comment