Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aanchal Singh

| Posted on | science-technology


पांच नदियों का प्रदेश किसे कहा गया और क्यों।


10
0




| Posted on


जिस तरह उत्तर भारत से बहुत सी नदियां हिमालय से निकलकर बहती है जिन्हें हिमालय की नदियों के नाम से जाना जाता है उसी तरह पंजाब राज्य को भी पांच नदियों की भूमि कहा जाता है अर्थात पंजाब पांच नदियों का राज्य है पांच नदियां मतलब पांच तरफ का पानी उर्दू में 5 को पंज कहते हैं और पानी को आब अर्थात इन दोनों शब्दों को मिलाकर पंजाब बनता है। और पंजाब को नदियों की भूमि तब कहते थे जब बटवारा नहीं हुआ था और बंटवारे के बाद पंजाब की 3 नदियों की भूमि भारत में है जैसे सतूलज, बियास और झेलम और दो नदिया पाकिस्तान मे है रावी और चिनाब नदी।Letsdiskuss


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


पांच नदियों का प्रदेश पंजाब को कहा गया है ! क्योंकि पंजाब में ब्यास, झेलम, चिनाब, रावी और सतलज इन पांच नदियों का संगम होता है ! पंजाब को पांच नदियों का संगम तब कहा जाता था जब पंजाब का बंटवारा नहीं हुआ था बंटवारा होने के बाद पंजाब में केवल तीन ही नदियां बहती हैं और 2 नदियां चिनाब और रावी पाकिस्तान में चली गई है ! पंजाब का नाम फारसी भाषा के दो शब्दों से मिलकर हुआ है। Letsdiskuss


5
0


जिस तरह उत्तर भारत से बहुत सी नदियां हिमालय से होकर बहती हैं जिन्हें हिमालय की नदियों के नाम से जाना जाता है उसी तरह पंजाब को पांच नदियों का प्रवेश कहा जाता है अर्थात पंजाब पांच नदियों का राज्य हैं ब्यास, झेलम, चिनाब, रावी और सतलज पंजाब से होकर बहने वाली नदियां हैं पंजाब को नदियों की भूमि तब कहते थे जब इसका बंटवारा नहीं हुआ था बंटवारे के बाद पंजाब की 3 नदियां भारत में है ब्यास, झेलम, सतलम और 2 नदियां पाकिस्तान में है चिनाब, रावी

शतरंज सिंधु नदी के पूर्वी सबसे सहायक नदी है यह नदी तिब्बत में स्थल झील से होकर निकलती है और फिर भारत में प्रवेश करती है यह लगभग 15 मीटर लंबी है और पंजाब के सबसे बड़ी नदी मानी गई है!Letsdiskuss


5
0