डायरेक्टर ज़ोया अख्तर की कौन सी वेब सीरीज आने वाली हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Entertainment


डायरेक्टर ज़ोया अख्तर की कौन सी वेब सीरीज आने वाली हैं ?


1
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


बड़े परदे पर धमाल मचाने के बाद जोया अख्तर का निर्देशन अब वेब सीरीज के रूप में ऑनलाइन नज़र आएगा | आपको बता दें की जोया अख्तर की गली बॉय फिल्म के बाद अब "मेड इन हेवन" नाम की वेब सीरीज आने वाली है जिसका ट्रेलर लांच हो चुका है | यह वेब सीरीज आपको अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी | जोया अख्तर की यह नयी वेब सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का नवीनतम सहयोग है।


Letsdiskuss (courtesy - IMDb)


एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही वेब सीरीज " मेड इन हेवन " को जोया अख्तर के भाई फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोडूस किया है | इस वेब सीरीज में आपको दिल्ली के दो वेडिंग प्लेनेर्स की कहानी देखने को मिलेगी , इस वेब सीरीज के पहले पोस्टर में अर्जुन माथुर, सोबिता धुलीपाला, जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी नजर आ रहे हैं।इस पोस्टर में हेवन शब्द को कुछ अलग तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह वेब सीरीज भारतीय शादियों के अलग अलग ढंग को दर्शाएगी |




0
0