भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन से हैं और इनकी कितनी फीस है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Komal Verma

Media specialist | Posted on | Education


भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन से हैं और इनकी कितनी फीस है ?


3
0




| Posted on


आज हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से स्कूल हो गए हैं जिनकी फीस इतनी अधिक है कि इन स्कूलों में आम लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं आज हम आपको यहां पर भारत के कुछ ऐसे स्कूल के नाम बताएंगे जिनकी फीस लाखों से अधिक होती है.

सबसे पहले नंबर पर आती है द सिंधिया स्कूल इस स्कूल का निर्माण ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया के द्वारा किया गया है इस स्कूल में 1200000 रुपए फीस लगती है। यह स्कूल भारत की सबसे महंगी स्कूल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है दून स्कूल. इस स्कूल की मंथली फीस है 9 लाख ₹75000।Letsdiskuss


1
0

Content writer | Posted on


भारत में कई ऐसे स्कूल है जहाँ अपने बच्चो को पढ़ना सब के बस की बात नहीं है, क्योंकि ऐसे स्कूलों की फीस जान कर आप हैरानी में पड़ जायेंगे, इन स्कूलों में साल की इतनी फीस होती है जिससे आप आसानी से एक घर या गाड़ी खरीद सकते हो | ऐसा माना जाता है | इन स्कूलों की सालाना फीस लाखों कि कीमत में होती है जिसे जान कर आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाएँगी |


Letsdiskuss (courtesy -Orlando Weekly )

आइए आपको बतातें है कि भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन से है -


(courtesy - Zee News)


1- दून स्‍कूल -
साल 1929 में बना दून वैली ब्‍वायज स्‍कूल है | भारत के सबसे अमीर परिवारों के बच्‍चे यहाँ पढ़ने आते है | जैसे राहुल गांधी, राजीव गांधी, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल और पवन मुंजाल जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं | इस स्कूल कि सालाना फीस 9,70,000 रुपए है | दाखिले के वक़्त यहाँ पर 3,50,000 रुपए सिक्‍योरिटी के तौर पर जमा करवाना अनिवार्य है, और आपको वनटाइम एडमिशन फीस 3,50,000 रुपए देनी होती है |


(courtesy - Dailyhunt)

2-सिंधिया स्कूल
साल 1897 में बने सिंधिया स्कूल को उस समय के महाराजा माधवराव सिंधिया ने खोला था | यह स्कूल ग्‍वालियर में स्थित है | यहां से मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्यप पढ़े जैसे नामी लोगों ने पढाई की है | इस स्कूल की सालाना फीस 7,70,800 रुपए है |

(courtesy - Zee News)
3- मायो कॉलेज -
राजस्‍थान के अजमेर में स्थित मायो कॉलेज ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है | इसे 1875 में बनाया गया था और यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक माना जाता है | यहां गोल्फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, हॉर्स राइडिाग, जैसी सभी सुविधाएं दी जाती है | यहां से मशहूर पत्रकार वीर सांघवी, और जसवंत सिंह ने पढाई की है | इस स्कूल की सालाना फीस 5,14,000 रुपए तक है |


(courtesy -पंजाब केसरी )

4- वेलहम ब्‍वॉयज स्‍कूल –
यह स्कूल दून वैली के पास है | वेलहम ब्‍वॉयज स्‍कूल की ख्हास बात यह है की यह 30 एकड़ में फैला हुआ है | इस स्कूल की सालाना फीस 5,70,000 रुपए तक है |




1
0

Occupation | Posted on


भारत का सबसे महंगा स्कूल द दून स्कूल, देहरादून है, इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 10 लाख से 12लाख है। यह स्कूल 1वीं से 12वीं कक्षा तक है, इस स्कूल मे सिर्फ अमीर घर के यानि जिनके पास ज्यादा पैसा है वही बच्चे पढ सकते है, मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे इस स्कूल मे नहीं पढ़ सकते है। लेकिन इस स्कूल मे सभी चीजों की सुविधाएं है, जैसे कि स्कूल के मैन गेट मे सिक्योरिटी गार्ड बैठा रहता है, जो बच्चो की देख -रेख करता है, बच्चो क़ो गेट के बाहर नहीं जाने देता है, ज़ब बच्चो के माता -पिता आते है तभी उन्हें गेट के बाहर जाने देते है।

Letsdiskuss


0
0